जयपुर. प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव में शराब और धनबल के खेल पर नकेल कसी जा रही है. यही वजह है कि निर्वाचन विभाग के निर्देश पर संबधित विभागों ने लगभग 9 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, नगद राशि, नशीले पदार्थ और अन्य सामग्री जब्त की है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) में 10 अक्टूबर तक 8 लाख 98 हजार 204 रुपए मूल्य विभिन्न सामग्री जब्त की गई है.
गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 6 लाख 20 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब, 1 लाख 25 हजार रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 1 लाख 50 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभागों की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि दोनों विधानसभाओं में आगामी 30 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. जबकि 2 नवंबर को मतगणना होगी. दोनों विधानसभाओं में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. वल्लभनगर में 2 लाख 53 हजार 831 और धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता मत डाल सकेंगे.