ETV Bharat / city

राजस्थान में पुरानी पेंशन स्कीम बहाली को भुनाएगी कांग्रेस...जानिए कैसे! - OPS Vs NPS

राजस्थान बजट 2022 में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा (Big Announcement In Rajasthan Budget 2022) की गई. प्रदेश सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को दोबारा से लागू कराने का ऐलान कर सबको चौंका दिया. सरकारी कर्मचारी फैसले से खुश हैं तो सरकार भी इसे लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है.

Gehlot bring back old pension scheme
राजस्थान में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 12:08 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए 2004 से पहले की तरह पेंशन का प्रावधान राजस्थान में लागू कर दिया है. इसकी प्रशंसा हर सरकारी कर्मचारी कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि उसने सही नब्ज पर हाथ रख दिया है OPS यानी ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme In Rajasthan) के जरिए.

राजस्थान में मिले समर्थन से कांग्रेस उत्साहित है. इसे पार्टी मुख्यमंत्री का मास्टर स्ट्रोक मान रही है. यही वजह है कि देश का ये सबसे पुराना दल अब पूरे देश में इसे मॉडल के तौर पर प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है. मंशा है कि उत्तर प्रदेश में बाकी बचे चरणों में इसे भुनाया जाए. ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती बार बार कह रहे हैं कि उनकी सरकार सत्ता में आते ही NPS को हटा OPS (OPS Vs NPS) लागू करेगी.

पढ़ें- Rajasthan Budget 2022: पुरानी पेंशन योजना लागू करने से कर्मचारियों में खुशी, सीएम गहलोत ने भी किया ट्वीट

नजर भविष्य पर टिकी है और रणनीति उसको लेकर ही गढ़ी जा रही है. सूत्रों की मानें तो पार्टी ने लगभग तय कर लिया है कि OPS को लेकर अपनी राय स्पष्ट तरीके से अब वो अपने घोषणापत्र के जरिए रखेंगे. अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने के लिए ही आज (25 फरवरी 2022) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली पहुंचे हैं.

पढ़ें- Rajasthan Budget 2022 : नंबर वन बजट, बीजेपी सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैला रही है : RTDC चेयरमैन

ये भी पढ़ें- राजस्थान बजट 2022 : किसान, कर्मचारी और आम आदमी...एक नजर में जानिए किसे क्या मिला

डोटासरा दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय पर राजस्थान प्रभारी अजय माकन के साथ मीडिया से राजस्थान सरकार की उपलब्धि साझा कर रहे हैं. इस पीसी के जरिए पार्टी पूरे देश के आम सरकारी कर्मचारी को संदेश देना चाहती है कि कांग्रेस उनके साथ है. कहा ये भी जा रहा है कि इस पुरानी पेंशन स्कीम फॉर्मूला को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में भी अपनाया जाएगा.

पढ़ें- पेंशन पर राजनीति, जानें पुरानी पेंशन व्यवस्था से कितनी अलग है नई व्यवस्था

दिल्ली PC में राजस्थान की उपलब्धियां गिनाएंगे नेता: दिल्ली में होने वाली प्रेस ब्रीफिंग में अजय माकन और गोविंद डोटासरा राजस्थान के स्वास्थ्य मॉडल के तौर पर 10,00000 तक का फ्री स्वास्थ्य बीमा और 50,0000 की दुर्घटना बीमा का भी जिक्र करेंगे. यहां भी संदेश पूरे देश के लिए है. जताना चाहते हैं कि राजस्थान में जो आम लोगों के लिए फ्री स्वास्थ्य सेवा की घोषणा की गई है वैसा उनकी (कांग्रेस) अगुवाई में पूरे देश में किया जा सकता है.

आपको बता दें कि कुछ प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए राजस्थान सरकार की तारीफ की थी और कहा था राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की ओल्ड स्किम लागू कर बेहतरीन निर्णय लिया है और कांग्रेस पार्टी सरकारी कर्मचारियों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए 2004 से पहले की तरह पेंशन का प्रावधान राजस्थान में लागू कर दिया है. इसकी प्रशंसा हर सरकारी कर्मचारी कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि उसने सही नब्ज पर हाथ रख दिया है OPS यानी ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme In Rajasthan) के जरिए.

राजस्थान में मिले समर्थन से कांग्रेस उत्साहित है. इसे पार्टी मुख्यमंत्री का मास्टर स्ट्रोक मान रही है. यही वजह है कि देश का ये सबसे पुराना दल अब पूरे देश में इसे मॉडल के तौर पर प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है. मंशा है कि उत्तर प्रदेश में बाकी बचे चरणों में इसे भुनाया जाए. ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती बार बार कह रहे हैं कि उनकी सरकार सत्ता में आते ही NPS को हटा OPS (OPS Vs NPS) लागू करेगी.

पढ़ें- Rajasthan Budget 2022: पुरानी पेंशन योजना लागू करने से कर्मचारियों में खुशी, सीएम गहलोत ने भी किया ट्वीट

नजर भविष्य पर टिकी है और रणनीति उसको लेकर ही गढ़ी जा रही है. सूत्रों की मानें तो पार्टी ने लगभग तय कर लिया है कि OPS को लेकर अपनी राय स्पष्ट तरीके से अब वो अपने घोषणापत्र के जरिए रखेंगे. अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने के लिए ही आज (25 फरवरी 2022) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली पहुंचे हैं.

पढ़ें- Rajasthan Budget 2022 : नंबर वन बजट, बीजेपी सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैला रही है : RTDC चेयरमैन

ये भी पढ़ें- राजस्थान बजट 2022 : किसान, कर्मचारी और आम आदमी...एक नजर में जानिए किसे क्या मिला

डोटासरा दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय पर राजस्थान प्रभारी अजय माकन के साथ मीडिया से राजस्थान सरकार की उपलब्धि साझा कर रहे हैं. इस पीसी के जरिए पार्टी पूरे देश के आम सरकारी कर्मचारी को संदेश देना चाहती है कि कांग्रेस उनके साथ है. कहा ये भी जा रहा है कि इस पुरानी पेंशन स्कीम फॉर्मूला को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में भी अपनाया जाएगा.

पढ़ें- पेंशन पर राजनीति, जानें पुरानी पेंशन व्यवस्था से कितनी अलग है नई व्यवस्था

दिल्ली PC में राजस्थान की उपलब्धियां गिनाएंगे नेता: दिल्ली में होने वाली प्रेस ब्रीफिंग में अजय माकन और गोविंद डोटासरा राजस्थान के स्वास्थ्य मॉडल के तौर पर 10,00000 तक का फ्री स्वास्थ्य बीमा और 50,0000 की दुर्घटना बीमा का भी जिक्र करेंगे. यहां भी संदेश पूरे देश के लिए है. जताना चाहते हैं कि राजस्थान में जो आम लोगों के लिए फ्री स्वास्थ्य सेवा की घोषणा की गई है वैसा उनकी (कांग्रेस) अगुवाई में पूरे देश में किया जा सकता है.

आपको बता दें कि कुछ प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए राजस्थान सरकार की तारीफ की थी और कहा था राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की ओल्ड स्किम लागू कर बेहतरीन निर्णय लिया है और कांग्रेस पार्टी सरकारी कर्मचारियों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.