जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार का आगामी बजट मौजूदा सत्र में पेश किया जाएगा. इसे लेकर कांग्रेस विधायक और सरकार में मंत्री खासे उत्साहित हैं. मंत्री कहते हैं कि आने वाला बजट प्रदेश की जनता के लिए कई सौगातें लेकर आएगा. वहीं, भाजपा विधायकों का आरोप (BJP leaders on state budget 2022) है कि पिछले 3 बजट में जो घोषणाएं की गईं, उनमें से 40 फीसदी भी अब तक पूरी नहीं हो पाई.
गहलोत सरकार में मंत्री शकुंतला रावत और मुरारी लाल मीणा के अनुसार यह प्रदेश की जनता की सरकार है और जनता के लिए बजट में कई घोषणाएं की जाएंगी. मंत्रियों का कहना है कि जिस प्रकार कोरोना कालखंड में भी प्रदेश सरकार ने लोक लुभावना और आम जनता को समर्पित बजट पेश किया, उसी कड़ी में अब आने वाला बजट भी प्रदेश के लिए कई सौगातें लेकर आने वाला है.
पढ़ें: Rajasthan budget 2022 : नया बजट दहलीज पर...लेकिन पिछले बजट में ऊर्जा विभाग से किए गए वादे ही अधूरे
वहीं, भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का आरोप है कि गहलोत सरकार के बजट से बीजेपी को और प्रदेश की जनता को कोई उम्मीद नहीं है. शर्मा ने आरोप लगाया कि पिछले बजट में जो घोषणाएं की गई थीं, वह भी अब तक अधूरी हैं. 40 फीसदी घोषणाएं भी धरातल पर नहीं आ पाईं. शर्मा ने कहा कि सदन में पिछले बजट की अधूरी घोषणाएं से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे. साथ ही रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच की मांग भी बुलंद की जाएगी.