ETV Bharat / city

BJP का 'क्राइम कैपिटल राजस्थान' अभियान Twitter पर ट्रेंड, जुटे प्रदेशभर के नेता - राजस्थान हिंदी न्यूज

राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराधों को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी के तहत BJP ने गहलोत सरकार के खिलाफ ट्वीटर पर #Crime Capital Rajasthan के जरिए जंग छेड़ा है. मात्र दो घंटे में बीजेपी का ये डिजीटिल अभियान टॉप पर ट्रेंड कर रहा है.

rajasthan Bjp campaign against conress, जयपुर हिंदी न्यूज
राजस्थान बीजेपी का कांग्रेस के खिलाफ डिजीटल अभियान
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 1:16 PM IST

जयपुर. यूपी के हाथरस केस के बाद पूरे देश भर में अपराधों पर सियासत गर्म है. राजस्थान में विपक्ष के नाते भाजपा गहलोत सरकार पर प्रदेश में बढ़ते अपराधों के मामले में हल्ला बोल रही है. इसी के तहत भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ क्राइम कैपिटल राजस्थान नाम से डिजिटल अभियान शुरू किया है.

बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर चलाए गए इस अभियान में (#Crime Capital Rajasthan) पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित प्रदेश से जुड़े कई नेता और पदाधिकारी जुटे. रविवार सुबह करीब 10 बजे शुरू किया गया यह अभियान 2 घंटे में ही प्रदेश भर में टॉप ट्रेंड पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्तर पर यह ट्रेंड करता हुआ दिखा.

rajasthan Bjp campaign against conress, जयपुर हिंदी न्यूज
सतीश पूनिया का ट्वीट

प्रदेश भाजपा के टि्वटर हैंडल से शुरू किए गए एक पोस्ट पर री ट्वीट कर पूनिया ने इसकी शुरुआत की. साथ ही प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूनिया ने ट्वीट किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में मीडिया में प्रकाशित अपराधों से जुड़ी खबरों की कटिंग लगाते हुए लिखा की क्या ये खबरें आपकी अंतरात्मा को छलनी नहीं करती अशोक गहलोत जी.. आप इस राज्य के गृह मंत्री भी हैं. आप एक-एक घटना के लिए जवाबदेह हैं. बताओ कब बहन बेटियों के लिए फिर से राजस्थान सुरक्षित प्रदेश कहलाएगा और इसके साथ ही है #क्राइम कैपिटल राजस्थान लिखा.

यह भी पढ़ें. अपराध पर सियासत: राजस्थान की सड़कों पर उतरेंगीं दो राजनीतिक पार्टियां, बीजेपी करेगी प्रदर्शन तो कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

इसी तरह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्विटर पर चल रहे हैं इस डिजिटल अभियान का समर्थन किया और एक पोस्ट डालते हुए लिखा 'बेखौफ राजस्थान' राजस्थान में बेखौफ ना बेटी है, ना महिला.. ना गरीब है, ना पुलिस और ना ही कोई आम नागरिक..राजस्थान में बेखौफ अपराधी हैं.

  • बेख़ौफ़ राजस्थान!

    राजस्थान में बेख़ौफ़ ना बेटी है, ना महिला है, ना गरीब है, ना पुलिस और ना ही कोई आम नागरिक...

    राजस्थान में बेख़ौफ़, सिर्फ अपराधी है !!#Rajasthan #CrimeCapitalRajasthan

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) October 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी अभियान का समर्थन करते हुए ट्विटर पर पोस्ट डाली और लिखा कि राजस्थान के अखबारों में हर दिन फ्रंट पेज पर दुष्कर्म की खबरें हर बेटी की मां को बेचैन कर देती है. प्रदेश में जिधर देखो उधर अराजकता का माहौल बन गया है. चौधरी ने लिखा राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. अपराधों में लगातार प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है. यह इस बात का सबूत है कि यहां प्रशासन काम नहीं कर रहा.

  • ‘‘राज्य में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ रहा है। दलितों पर अत्याचार, बलात्कार की घटनाएं बढ रही है और कांग्रेस सरकार राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने में पूरी तरह विफल रही है।#CrimeCapitalRajasthan

    — Kailash Choudhary (@KailashBaytu) October 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी इस अभियान में शामिल होते हुए ट्वीट किया और लिखा 'महिलाओं पर जुल्म अब और नहीं.. नाबालिगों की अस्मत का खून अब और नहीं.. तार-तार होता मां बहनों का सकून अब और नहीं.. राज्य सरकार कायम रहना अब और नहीं # क्राइम कैपिटल राजस्थान.

  • विगत 20 माह में CM @ashokgehlot51 जी जो गृह विभाग के मुखिया भी हैं उन्हें @BJP4Rajasthan ने बार-बार प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था व महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध से अवगत कराया लेकिन उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई। आज #NCRB के आंकड़े सरकार की सच्चाई बयां कर रहे हैं।#CrimeCapitalRajasthan

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें. हाथरस घटना पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा- यूपी के मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी ने भी बीजेपी के क्राइम कैपिटल राजस्थान अभियान में शामिल होते हुए ट्वीट किया. देवनानी ने अपने ट्वीट में लिखा NCRB के आंकड़ों के अनुसार रेप के जघन्य अपराध की दर के अनुसार राज्यों में राजस्थान पहले नंबर पर है. यहां पिछले साल 6000 बलात्कार हुए. यानी हर घंटे एक बलात्कार आखिर प्रदेश के मुखिया राज्य की जनता और बेटियों के प्रति कब जवाब देने होंगे. इसके साथ ही देवनानी ने अपने पोस्ट में अखबारों कि कुछ कतरन भी लगाई हैं.

rajasthan Bjp campaign against conress, जयपुर हिंदी न्यूज
वासुदेव देवनानी का ट्वीट

10 हजार लोगों के समर्थन का दावा

अभियान में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी जुटे. बीजेपी सोशल मीडिया सेल का यह भी दावा है कि अभियान शुरू होने के 1 घंटे के भीतर ही करीब 10 हजार लोगों ने ट्वीट कर अभियान का समर्थन किया.

जयपुर. यूपी के हाथरस केस के बाद पूरे देश भर में अपराधों पर सियासत गर्म है. राजस्थान में विपक्ष के नाते भाजपा गहलोत सरकार पर प्रदेश में बढ़ते अपराधों के मामले में हल्ला बोल रही है. इसी के तहत भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ क्राइम कैपिटल राजस्थान नाम से डिजिटल अभियान शुरू किया है.

बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर चलाए गए इस अभियान में (#Crime Capital Rajasthan) पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित प्रदेश से जुड़े कई नेता और पदाधिकारी जुटे. रविवार सुबह करीब 10 बजे शुरू किया गया यह अभियान 2 घंटे में ही प्रदेश भर में टॉप ट्रेंड पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्तर पर यह ट्रेंड करता हुआ दिखा.

rajasthan Bjp campaign against conress, जयपुर हिंदी न्यूज
सतीश पूनिया का ट्वीट

प्रदेश भाजपा के टि्वटर हैंडल से शुरू किए गए एक पोस्ट पर री ट्वीट कर पूनिया ने इसकी शुरुआत की. साथ ही प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूनिया ने ट्वीट किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में मीडिया में प्रकाशित अपराधों से जुड़ी खबरों की कटिंग लगाते हुए लिखा की क्या ये खबरें आपकी अंतरात्मा को छलनी नहीं करती अशोक गहलोत जी.. आप इस राज्य के गृह मंत्री भी हैं. आप एक-एक घटना के लिए जवाबदेह हैं. बताओ कब बहन बेटियों के लिए फिर से राजस्थान सुरक्षित प्रदेश कहलाएगा और इसके साथ ही है #क्राइम कैपिटल राजस्थान लिखा.

यह भी पढ़ें. अपराध पर सियासत: राजस्थान की सड़कों पर उतरेंगीं दो राजनीतिक पार्टियां, बीजेपी करेगी प्रदर्शन तो कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

इसी तरह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्विटर पर चल रहे हैं इस डिजिटल अभियान का समर्थन किया और एक पोस्ट डालते हुए लिखा 'बेखौफ राजस्थान' राजस्थान में बेखौफ ना बेटी है, ना महिला.. ना गरीब है, ना पुलिस और ना ही कोई आम नागरिक..राजस्थान में बेखौफ अपराधी हैं.

  • बेख़ौफ़ राजस्थान!

    राजस्थान में बेख़ौफ़ ना बेटी है, ना महिला है, ना गरीब है, ना पुलिस और ना ही कोई आम नागरिक...

    राजस्थान में बेख़ौफ़, सिर्फ अपराधी है !!#Rajasthan #CrimeCapitalRajasthan

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) October 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी अभियान का समर्थन करते हुए ट्विटर पर पोस्ट डाली और लिखा कि राजस्थान के अखबारों में हर दिन फ्रंट पेज पर दुष्कर्म की खबरें हर बेटी की मां को बेचैन कर देती है. प्रदेश में जिधर देखो उधर अराजकता का माहौल बन गया है. चौधरी ने लिखा राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. अपराधों में लगातार प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है. यह इस बात का सबूत है कि यहां प्रशासन काम नहीं कर रहा.

  • ‘‘राज्य में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ रहा है। दलितों पर अत्याचार, बलात्कार की घटनाएं बढ रही है और कांग्रेस सरकार राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने में पूरी तरह विफल रही है।#CrimeCapitalRajasthan

    — Kailash Choudhary (@KailashBaytu) October 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी इस अभियान में शामिल होते हुए ट्वीट किया और लिखा 'महिलाओं पर जुल्म अब और नहीं.. नाबालिगों की अस्मत का खून अब और नहीं.. तार-तार होता मां बहनों का सकून अब और नहीं.. राज्य सरकार कायम रहना अब और नहीं # क्राइम कैपिटल राजस्थान.

  • विगत 20 माह में CM @ashokgehlot51 जी जो गृह विभाग के मुखिया भी हैं उन्हें @BJP4Rajasthan ने बार-बार प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था व महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध से अवगत कराया लेकिन उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई। आज #NCRB के आंकड़े सरकार की सच्चाई बयां कर रहे हैं।#CrimeCapitalRajasthan

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें. हाथरस घटना पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा- यूपी के मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी ने भी बीजेपी के क्राइम कैपिटल राजस्थान अभियान में शामिल होते हुए ट्वीट किया. देवनानी ने अपने ट्वीट में लिखा NCRB के आंकड़ों के अनुसार रेप के जघन्य अपराध की दर के अनुसार राज्यों में राजस्थान पहले नंबर पर है. यहां पिछले साल 6000 बलात्कार हुए. यानी हर घंटे एक बलात्कार आखिर प्रदेश के मुखिया राज्य की जनता और बेटियों के प्रति कब जवाब देने होंगे. इसके साथ ही देवनानी ने अपने पोस्ट में अखबारों कि कुछ कतरन भी लगाई हैं.

rajasthan Bjp campaign against conress, जयपुर हिंदी न्यूज
वासुदेव देवनानी का ट्वीट

10 हजार लोगों के समर्थन का दावा

अभियान में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी जुटे. बीजेपी सोशल मीडिया सेल का यह भी दावा है कि अभियान शुरू होने के 1 घंटे के भीतर ही करीब 10 हजार लोगों ने ट्वीट कर अभियान का समर्थन किया.

Last Updated : Oct 4, 2020, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.