जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भले ही करीब 2 साल का समय शेष हो, लेकिन उससे पहले भाजपा आक्रमक रूख अपनाने जा रही है. इसके लिए राजस्थान भाजपा आक्रमक वक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की फौज खड़ा करना चाहती है, जो समय-समय पर प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपने आक्रमक बयानों के जरिए जुबानी हमला बोलकर सरकार को घेरते रहें.
पैनलिस्ट के चयन के लिए पार्टी के तेज तरार प्रवक्ता संबित पात्रा भी जल्द ही जयपुर आ सकते हैं. दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह के हाल ही में हुए दो दिवसीय जयपुर प्रवास के दौरान इसकी रणनीति बनी है. अरुण सिंह ने जयपुर में बीजेपी सोशल मीडिया और मीडिया विभाग से जुड़े वक्ताओं और मीडिया पैनालिस्ट की बैठक ली थी.
इस दौरान यह बात भी सामने आई थी कि मीडिया में भाजपा की ओर से जाने वाले पैनलिस्ट की संख्या में और इजाफा किया जाएगा. इसके लिए जो कोई नाम और चेहरे तय किए गए हैं. उसके चयन तेरी है पार्टी के तेजतर्रार प्रवक्ता संदीप पात्रा भी जयपुर आ सकते हैं. संबित पात्रा भाजपा मीडिया विभाग से जुड़ी संभावित कार्यशाला को संबोधित करने आ सकते हैं. हालांकि इस संबंध में अभी शुरुआती ही चर्चा हुई है.
पढ़ें- राजस्थान : भाजपा प्रवक्ता और पैनलिस्ट की घोषणा, वसुंधरा राजे के करीबियों को भी जगह
सूत्रों के अनुसार प्रदेश भाजपा अगले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से आक्रामक रुख अख्तियार करेगी और इसके लिए प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश नेताओं को कुछ कार्यक्रम भी सौपे हैं. वही पार्टी चाहती है की इसके साथ ही जिलों में कुछ और वक्ता और आक्रमक पैनलिस्ट बनाए जाए. इस संबंध में जिला इकाइयों से कुछ नाम भी मांगे गए हैं. प्रदेश में इस पद के लिए आने वाले बायोडाटा की लिस्टिंग होगी और फिर केंद्र से संबित पात्रा या कोई अन्य वरिष्ठ नेता चयन के लिए जयपुर आएगा.
पार्टी स्तर पर राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन के कई कार्यक्रम हाथ में लिए गए हैं. इनमें मंडल से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक के कई विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम हैं. ऐसे में भाजपा सड़क पर भी कार्यकर्ताओं की जरिया आक्रमक रुख अख्तियार करेगी, तो वहीं मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं के जरिए सोशल मीडिया और मीडिया पर भी आक्रामकता के साथ कांग्रेस सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों की पोल खोलने का काम करेगी.
वर्तमान में 3 प्रवक्ता और 20 पैनलिस्ट की टीम
राजस्थान भाजपा में वर्तमान में एक मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा और दो प्रदेश प्रवक्ता जिनमें विधायक अनिता भदेल और पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया का नाम शामिल हैं. इसी तरह प्रदेश पैनलिस्ट की सूची में पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व वित्त आयोग अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता रही डॉ. ज्योति किरण शुक्ला, पूर्व महापौर पंकज जोशी के साथ ही विधायक अभिनेश महर्षी, छगन सिंह राजपुरोहित, अविनाश गहलोत और सुमित गोदारा भी इस सूची में शामिल हैं.
वहीं पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज,मुकेश पारीक, अमित गोयल को भी पार्टी ने यह जिम्मेदारी सौंप रखी है. इसी तरह वरिष्ठ नेता और जयपुर नगर निगम समिति अध्यक्ष राखी राठौड़ के साथ ही उप महापौर पुनीत कर्णावत, वरिष्ठ नेता पंकज मीणा,बीपी सारस्वत, फतेह सिंह डोई, डॉ. निमिषा गौड़, आशीष चतुर्वेदी, प्रियंका चौधरी और सांवलाराम देवासी भी इस सूची में शामिल हैं.