ETV Bharat / city

भाजपा नेता अब दोबारा कराएंगे कोविड-19 जांच, फिर जुटेंगे राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनाने में

स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के अंतिम दर्शनों के लिए गए भाजपा नेताओं ने कोविड-19 की जांच करवाने के बाद खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. साथ ही अगले 2 से 3 दिन में यह नेता एहतियात के तौर पर फिर से अपनी जांच करवाएंगे. वहीं जांच रिपोर्ट के बाद ही ये नेता राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटेंगे.

कोरोना वायरस,  jaipur news,  etvbharat news,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan,  rajasthan political news,  राजस्थान राज्यसभा चुनाव,  Rajasthan BJP leaders,  भंवरलाल शर्मा,  भंवरलाल शर्मा की अंत्येष्टि
स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा की अंत्येष्टि
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:04 PM IST

जयपुर. स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के अंतिम दर्शनों के लिए गए भाजपा नेता एहतियात के तौर पर भले ही होम क्वॉरेंटाइन में हों लेकिन अगले 2 से 3 दिन में जयपुर से आने वाले ये नेता अपनी कोविड-19 जांच कराएंगे. इनमें वो नेता भी शामिल हैं जिन्होंने 3 दिन पहले ही अपनी कोरोना की जांच करवाई थी और वो नेगेटिव भी आई थीं. जांच रिपोर्ट के बाद ही प्रदेश भाजपा में राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन का दौर शुरू हो पाएगा.

भाजपा नेता अब दोबारा कराएंगे कोविड-19 की जांच

शनिवार को स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा की अंत्येष्टि हुई थी और उसके पहले अंतिम दर्शनों में शामिल हुए एक कोरोना संक्रमित कार्यकर्ता के चलते भाजपा नेता खुद को होम क्वॉरेंटाइन किए हुए हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, सांसद रामचरण बोहरा, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और विधायक कालीचरण सराफ ने तो अंत्येष्टि के दूसरे दिन ही अपनी कोविड-19 की जांच करा ली थी. जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी.

पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन की मार से चौपट मोगरे की फसल, किसानों को मदद की आस

वहीं चिकित्सकों ने सलाह दी है कि वास्तविक स्थिति घटनाक्रम के 4 से 7 दिन बाद जांच करवाने पर ही पता चलेगी. इसके चलते अशोक परनामी, विधायक अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी और प्रदेश भाजपा से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने तब अपनी जांच करवाने की बजाय खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया, लेकिन अब अगले 2 से 3 दिन में यह नेता भी अपनी जांच करवाएंगे.

नई जांच रिपोर्ट के बाद शुरू होगा राज्यसभा चुनाव रणनीति पर मंथन-

फिलहाल भाजपा के सभी प्रमुख नेता होम क्वॉरेंटाइन किए हुए हैं और अगली जांच और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही ये नेता राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटेंगे. फिलहाल राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर प्रदेश के प्रमुख नेता अभी एक जाजम पर नहीं बैठे.

पढ़ेंः तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रार, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- प्रदेश को Corona की भट्टी में झोंकने का हो रहा काम

अब पार्टी नेताओं को तय करना है कि राज्यसभा चुनाव के लिए विधायकों का प्रशिक्षण किस दिन तय किया जाए. साथ ही दोनों प्रत्याशियों को जिताने के लिए और अन्य पार्टी और निर्दलीयों से संपर्क के लिए किन-किन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाए.

जयपुर. स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के अंतिम दर्शनों के लिए गए भाजपा नेता एहतियात के तौर पर भले ही होम क्वॉरेंटाइन में हों लेकिन अगले 2 से 3 दिन में जयपुर से आने वाले ये नेता अपनी कोविड-19 जांच कराएंगे. इनमें वो नेता भी शामिल हैं जिन्होंने 3 दिन पहले ही अपनी कोरोना की जांच करवाई थी और वो नेगेटिव भी आई थीं. जांच रिपोर्ट के बाद ही प्रदेश भाजपा में राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन का दौर शुरू हो पाएगा.

भाजपा नेता अब दोबारा कराएंगे कोविड-19 की जांच

शनिवार को स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा की अंत्येष्टि हुई थी और उसके पहले अंतिम दर्शनों में शामिल हुए एक कोरोना संक्रमित कार्यकर्ता के चलते भाजपा नेता खुद को होम क्वॉरेंटाइन किए हुए हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, सांसद रामचरण बोहरा, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और विधायक कालीचरण सराफ ने तो अंत्येष्टि के दूसरे दिन ही अपनी कोविड-19 की जांच करा ली थी. जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी.

पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन की मार से चौपट मोगरे की फसल, किसानों को मदद की आस

वहीं चिकित्सकों ने सलाह दी है कि वास्तविक स्थिति घटनाक्रम के 4 से 7 दिन बाद जांच करवाने पर ही पता चलेगी. इसके चलते अशोक परनामी, विधायक अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी और प्रदेश भाजपा से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने तब अपनी जांच करवाने की बजाय खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया, लेकिन अब अगले 2 से 3 दिन में यह नेता भी अपनी जांच करवाएंगे.

नई जांच रिपोर्ट के बाद शुरू होगा राज्यसभा चुनाव रणनीति पर मंथन-

फिलहाल भाजपा के सभी प्रमुख नेता होम क्वॉरेंटाइन किए हुए हैं और अगली जांच और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही ये नेता राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटेंगे. फिलहाल राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर प्रदेश के प्रमुख नेता अभी एक जाजम पर नहीं बैठे.

पढ़ेंः तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रार, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- प्रदेश को Corona की भट्टी में झोंकने का हो रहा काम

अब पार्टी नेताओं को तय करना है कि राज्यसभा चुनाव के लिए विधायकों का प्रशिक्षण किस दिन तय किया जाए. साथ ही दोनों प्रत्याशियों को जिताने के लिए और अन्य पार्टी और निर्दलीयों से संपर्क के लिए किन-किन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाए.

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.