ETV Bharat / city

ऐसा पहली बार हुआ जब प्रधानमंत्री को अपने नए मंत्रियों को संसद में परिचय करवाने का मौका भी नहीं मिला: अरुण सिंह - Rajasthan News

राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह गुरुवार को अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर जयपुर पहुंचे. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने अलीगढ़ का नाम बदलने को लेकर कहा कि यह गर्व की बात है.

Arun Singh on Jaipur tour, Arun Singh
अरुण सिंह
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 2:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह गुरुवार को तीन दिवसीय जयपुर दौरे पर पहुंचे. अरुण सिंह का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें, भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार शाम को जयपुर पहुंचेगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.

पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 'अलवर रिश्ते' का किया बखान, ESIC मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा ऐलान

अरुण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. इसके अंतर्गत 27 ओबीसी समाज और 20 SC-ST समाज के मंत्री पूरे देश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. अरुण सिंह ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री को अपने नए मंत्रियों को संसद में परिचय करवाने का मौका भी नहीं मिला.

अरुण सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सिंह ने कहा कि जिस तरीके से संसद में हंगामा किया गया वह बिल्कुल गलत है. यह संसद का अपमान है और नए मंत्रियों का भी अपमान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तय किया गया था कि सभी नए मंत्री देश के अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों में जाएंगे और जनता का आशीर्वाद लेंगे.

वहीं, अरुण सिंह से जब उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ का नाम बदलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है. इससे पहले भी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था. यूपी में सरकार की ओर से लगातार अच्छे कार्य किए जा रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह गुरुवार को तीन दिवसीय जयपुर दौरे पर पहुंचे. अरुण सिंह का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें, भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार शाम को जयपुर पहुंचेगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.

पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 'अलवर रिश्ते' का किया बखान, ESIC मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा ऐलान

अरुण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. इसके अंतर्गत 27 ओबीसी समाज और 20 SC-ST समाज के मंत्री पूरे देश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. अरुण सिंह ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री को अपने नए मंत्रियों को संसद में परिचय करवाने का मौका भी नहीं मिला.

अरुण सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सिंह ने कहा कि जिस तरीके से संसद में हंगामा किया गया वह बिल्कुल गलत है. यह संसद का अपमान है और नए मंत्रियों का भी अपमान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तय किया गया था कि सभी नए मंत्री देश के अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों में जाएंगे और जनता का आशीर्वाद लेंगे.

वहीं, अरुण सिंह से जब उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ का नाम बदलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है. इससे पहले भी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था. यूपी में सरकार की ओर से लगातार अच्छे कार्य किए जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 19, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.