जयपुर. राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह गुरुवार को तीन दिवसीय जयपुर दौरे पर पहुंचे. अरुण सिंह का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें, भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार शाम को जयपुर पहुंचेगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.
अरुण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. इसके अंतर्गत 27 ओबीसी समाज और 20 SC-ST समाज के मंत्री पूरे देश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. अरुण सिंह ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री को अपने नए मंत्रियों को संसद में परिचय करवाने का मौका भी नहीं मिला.
सिंह ने कहा कि जिस तरीके से संसद में हंगामा किया गया वह बिल्कुल गलत है. यह संसद का अपमान है और नए मंत्रियों का भी अपमान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तय किया गया था कि सभी नए मंत्री देश के अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों में जाएंगे और जनता का आशीर्वाद लेंगे.
वहीं, अरुण सिंह से जब उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ का नाम बदलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है. इससे पहले भी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया था. यूपी में सरकार की ओर से लगातार अच्छे कार्य किए जा रहे हैं.