ETV Bharat / city

जयपुरः डूंगरपुर आंदोलन को लेकर भाजपा ने बनाई 3 सदस्यीय कमेटी - राजस्थान बीजेपी

डूंगरपुर में चल रहे आंदोलन को लेकर प्रदेश में भाजपा ने 3 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. भाजपा की ये 3 सदस्यीय कमेटी डूंगरपुर का दौरा कर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां को रिपोर्ट सौंपेगी.

jaipur news rajasthan news
डूंगरपुर आंदोलन को लेकर भाजपा ने बनाई कमेटी
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 9:46 PM IST

जयपुर. डूंगरपुर में चल रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर अब विपक्ष भी सक्रिय हो गया है. प्रदेश में भाजपा ने 3 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. भाजपा की ये 3 सदस्यीय कमेटी डूंगरपुर का दौरा कर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां को रिपोर्ट सौंपेगी. प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा और चित्तौड़गढ़ सांसद सी. पी. जोशी को इस कमेटी में शामिल किया गया है.

डूंगरपुर आंदोलन को लेकर भाजपा ने बनाई कमेटी

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि, पिछले 3 दिनों से डूंगरपुर में चल रहे घटनाक्रम की जानकारी लेने के लिए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जिसमें पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर के नेतृत्व में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा और प्रदेश उपाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सी. पी. जोशी कमेटी के सदस्य होंगे. ये कमेटी जल्द ही डूंगरपुर का दौरा करेगी और प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां को डूंगरपुर में चल रहे घटनाक्रम की तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपेंगी. साथ ही सभी पक्षों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करेगी.

ये भी पढ़ेंः डूंगरपुर हिंसा पर सामाजिक न्याय मंत्री यादव का तंज, कहा- ऐसे लोग क्या बच्चों को हिंसा का पाठ पढ़ाएंगे?

विधायक शर्मा ने कहा कि, सरकार की लापरवाही और उदासीनता के चलते पिछले 3 दिन से डूंगरपुर में उत्पात मचा हुआ है. इस उत्पात को काबू में करने में सरकार नाकाम रही है. प्रदेश की गहलोत सरकार बेरोजगार अभ्यर्थियों की बात सुनने को ही तैयार नहीं है.

जयपुर. डूंगरपुर में चल रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर अब विपक्ष भी सक्रिय हो गया है. प्रदेश में भाजपा ने 3 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. भाजपा की ये 3 सदस्यीय कमेटी डूंगरपुर का दौरा कर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां को रिपोर्ट सौंपेगी. प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा और चित्तौड़गढ़ सांसद सी. पी. जोशी को इस कमेटी में शामिल किया गया है.

डूंगरपुर आंदोलन को लेकर भाजपा ने बनाई कमेटी

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि, पिछले 3 दिनों से डूंगरपुर में चल रहे घटनाक्रम की जानकारी लेने के लिए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जिसमें पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर के नेतृत्व में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा और प्रदेश उपाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सी. पी. जोशी कमेटी के सदस्य होंगे. ये कमेटी जल्द ही डूंगरपुर का दौरा करेगी और प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां को डूंगरपुर में चल रहे घटनाक्रम की तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपेंगी. साथ ही सभी पक्षों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करेगी.

ये भी पढ़ेंः डूंगरपुर हिंसा पर सामाजिक न्याय मंत्री यादव का तंज, कहा- ऐसे लोग क्या बच्चों को हिंसा का पाठ पढ़ाएंगे?

विधायक शर्मा ने कहा कि, सरकार की लापरवाही और उदासीनता के चलते पिछले 3 दिन से डूंगरपुर में उत्पात मचा हुआ है. इस उत्पात को काबू में करने में सरकार नाकाम रही है. प्रदेश की गहलोत सरकार बेरोजगार अभ्यर्थियों की बात सुनने को ही तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.