जयपुर. प्रदेश में नाबालिग बच्चों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर सियासत शुरू हो गई है. खास तौर पर जयपुर और बाड़मेर में बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसे मामलों पर भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है.
पढ़ें- पोस्टर पॉलिटिक्स: वसुंधरा राजे के बयान से भाजपा के अंदर की फूट दिखती है: डोटासरा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर इन घटनाओं के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार पस्त और अपराधी मस्त हो रहे हैं, जिसके चलते वे बेखौफ होकर ऐसी संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शर्मा ने कहा कि यह घटनाएं सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने वाली घटनाएं हैं और जिस तरह बाड़मेर और जयपुर में जो घटनाएं सामने आई वो सरकार की कानून व्यवस्था से जुड़े दावों की पोल खोलती है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार बच्चियों को भी सुरक्षा दिलवाने में विफल साबित हुई है, ऐसे में मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. शर्मा ने कहा कि सरकार इस तरीके के अपराध करने वाले लोगों को एक निर्धारित समय सीमा के अंदर सख्त से सख्त सजा दिलाने का काम करें. इसके लिए एक माह के अंदर पुलिस के ट्रायल न्यायालय की ट्रेन का काम पूर्ण करवा कर अपराधी को सजा दिलवाने से जुड़ा नियम बनवाएं. जब तक अपराधियों को सख्त और जल्दी सजा नहीं मिलेगी तब तक इस प्रकार की घटनाओं को रोक पाना मुश्किल है.