जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सत्र के तहत शुक्रवार को विपक्ष के रूप में भाजपा सदन में सरकार को किसानों से जुड़े मुद्दों पर घेरेगी. वहीं, सदन में आज दो विधेयकों पर चर्चा के बाद उन्हें पारित किया जाएगा. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी.
प्रश्नकाल में विभिन्न विभागों से जुड़े कई सवाल विधायकों ने लगाए हैं, जिनके संबंधित मंत्री सदन में जवाब देंगे. इसके बाद शून्य काल में नियम टू नियम और पक्ष के जरिए विधायक अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाएंगे. भाजपा विधायक दल ने शून्य काल के लिए विशेष रणनीति बनाई है. जिसके तहत सदन में भाजपा विधायक किसानों से जुड़े मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछेंगे.
स्थगन के जरिए भाजपा विधायक किसान कर्ज माफी, किसानों की बिजली से जुड़ी समस्या और नहर बंदी से जुड़ी समस्याओं सहित कई मसले उठाएंगे. जिसके जरिए सरकार को सदन में घेरा जाएगा. वहीं, इसके बाद सदन में एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर विधेयक 2021 और रजिस्ट्रीकरण राजस्थान संशोधन विधेयक 2021 पर बहस के बाद इन्हें पारित किया जाएगा.