जयपुर. आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में दूसरे दिन भी तीन भ्रष्ट अधिकारियों के विभिन्न ठिकानों पर ACB (Anti Corruption Bureau) की सर्च की कार्रवाई जारी रही. पहले दिन की कार्रवाई में तीनों भ्रष्ट अधिकारियों के पास से करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति बरामद की गई, तो वहीं दूसरे दिन भी अलग-अलग ठिकानों पर की गई कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है.
ACB की ओर से JDA के एक्सईएन निर्मल कुमार गोयल, जोधपुर कमिश्नरेट के पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा और चित्तौड़गढ़ के जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के विभिन्न ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को पिछले 2 दिन से अंजाम दिया जा रहा है. ACB (Anti Corruption Bureau) की ओर से दूसरे दिन की सर्च की कार्रवाई समाप्त की जा चुकी है और अब शनिवार को एक बार फिर से तीसरे दिन की सर्च की कार्रवाई ACB द्वारा अंजाम दी जाएगी.
जेडीए के एक्सईएन निर्मल कुमार गोयल के यहां दूसरे दिन सर्च में मिला यह सामान
डीजी एसीबी बीएल सोनी के सुपरविजन में सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है और दूसरे दिन की गई सर्च की कार्रवाई में JDA के एक्सईएन निर्मल कुमार गोयल के 3 लॉकर ACB (Anti Corruption Bureau) टीम ने खंगाले. जिसमें पहले लॉकर में 32.50 लाख रुपए की कीमत के सोने के आभूषण और 1.35 लाख रुपए के चांदी के आभूषण पाए गए. वहीं, दूसरे लॉकर में 3.55 लाख रुपए की कीमत का एक डायमंड सेट और 2 लाख रुपए नगद पाए गए. इसी प्रकार से तीसरे लॉकर में 36 लाख रुपए की कीमत के सोने के आभूषण, 2.40 लाख रुपए की कीमत का एक डायमंड सेट, 100 ग्राम चांदी और 3.55 लाख रुपए नगद पाए गए.
पढ़ें- बाड़मेर: आय से अधिक संपत्ति का मामला, परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर ACB की कार्रवाई
इसके साथ ही निर्मल कुमार गोयल के शिप्रापथ स्थित आवास से विदेशी व देशी शराब की महंगी बोतलें भी बरामद की गई है, जिसको लेकर एक्साइज एक्ट के तहत शिप्रापथ थाने में प्रकरण भी दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सर्च में जय क्लब और झालाना क्लब की सदस्यता और उसमें खर्च की गई राशि की रसीदें बरामद की गई हैं. साथ ही यूरोप और अमेरिका की विदेशी यात्राओं के प्रमाण और एक बुलेट बाइक व दो ट्रैक्टर के कागज भी बरामद किए गए हैं. ACB टीम ने पहले दिन की सर्च में निर्मल कुमार गोयल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में खुलासा करते हुए वैध आय से 1450% अधिक संपत्ति का खुलासा किया.
जोधपुर कमिश्नरेट के पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा के यहां से बरामद हुआ यह सामान
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सूरसागर थाना अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के निवास पर दूसरे दिन भी ACB की सर्च जारी रही. जिसमें 11 लाख की कीमत के सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही आरोपी के बीकानेर स्थित मकान में सर्च की कार्रवाई जारी है. ACB (Anti Corruption Bureau) की टीम ने पहले दिन आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए प्रदीप कुमार शर्मा की वैध आय से 333% अधिक संपत्ति का खुलासा किया.
चित्तौड़गढ़ के जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के यहां से बरामद हुआ यह समान
चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के आवास पर भी ACB का सर्च दूसरे दिन तक लगातार जारी रहा. सर्च के दौरान आरोपी की पत्नी के नाम से खरीदी गई चार डीलक्स लग्जरी बस बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित लागत 1.40 करोड़ है. इसके साथ ही आरोपी के जयपुर स्थित फ्लैट की तलाशी जारी है. ACB (Anti Corruption Bureau) की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पहले दिन की कार्रवाई में मनीष कुमार शर्मा की वैध आय से 332% अधिक संपत्ति का खुलासा किया.