जयपुर. राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए और राजस्थान एसीबी की टीम को मजबूती प्रदान करने के लिए 24 नए सीआई दिए गए हैं. इस संबंध में डीजीपी एमएल लाठर द्वारा तबादला सूची जारी की गई है. पुलिस मुख्यालय से जारी हुई तबादला सूची में विभिन्न रेंज और आयुक्तालय से 24 सीआई का तबादला करते हुए उन्हें राजस्थान एसीबी में लगाया गया है.
जिन 24 सीआई का तबादला राजस्थान एसीबी में किया गया है, उन्हें अस्थाई रूप से 2 वर्ष की समय अवधि तक एसीबी में लगाया गया है. राजस्थान एसीबी को मिले 24 नए सीआई को अब एसीबी मुख्यालय और एसीबी की विभिन्न चौकियों में तैनात किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने की NH पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग...जानिये और क्या कहा
पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची में अर्चना मीणा, सुरेंद्र कुमार, नवल किशोर मीणा, नरसी लाल मीणा, सीताराम बुनकर, प्रभु लाल कुमावत, प्रेमचंद, नरेश चौहान, रतन सिंह, कप्तान सिंह, रघुवीर शरण शर्मा, अभिषेक पारीक, राजेंद्र सिंह, शिवदास मीणा, श्रवण कुमार विश्नोई, कप्तान सिंह, अंतिम शर्मा, हरेंद्र सिंह सौदा, दिनेश सुखवाल, रामजीलाल, वीरेंद्र सिंह, भवानी सिंह राजावत, लोकेंद्र पालीवाल और संग्राम सिंह का तबादला राजस्थान एसीबी में किया गया है.