जयपुर. इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे पर राजस्थान एसीबी द्वारा उन तमाम व्यक्तियों के प्रति आभार प्रकट किया जा रहा है जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया है. विभाग उन लोगों की सराहना कर रहा है जिन्होंने रिश्वत को ना कहते हुए रिश्वतखोरों की शिकायत एसीबी में की. एसीबी मुख्यालय से डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एसीबी चौकियों पर कृतज्ञता दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले लोगों को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. साथ ही भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है.
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि 9 दिसंबर को इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे के अवसर पर उन सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया जा रहा है, जिन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में एसीबी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. इसके साथ ही वह सभी परिवादी जिनसे रिश्वतखोर अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की गई और उन्होंने रिश्वत देना स्वीकार ना कर उसकी शिकायत एसीबी में की और भ्रष्ट लोक सेवकों को गिरफ्तार करवाया, उनका भी आभार प्रकट किया गया.
इस दौरान तमाम गवाह, फॉरेंसिक लैब के अधिकारी, कोर्ट में एसीबी के तमाम सबूतों को पेश करने वाले अभियोजन के अधिकारी और तमाम न्यायिक अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया गया. इसके साथ ही आमजन तक एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की जानकारी पहुंचाने और लोगों में एसीबी के प्रति विश्वास बढ़ाने का काम करने पर मीडिया के प्रति भी एसीबी के अधिकारियों ने आभार प्रकट किया.
पढ़ें: CORONA EFFECT: इस बार नहीं होगी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा, मुल्यांकन के लिए तय किया फॉर्मेट
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करने में कटिबद्ध
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की सरकार की जो नीति है, उस नीति को लागू करने में राजस्थान एसीबी कटिबद्ध है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर विकास को सुनिश्चित किया जा सकता है. बीएल सोनी ने आमजन से अपील करते हुए कहा की रिश्वत की मांग करने वाला चाहे राज्य सरकार का कर्मचारी या केंद्र सरकार कर्मचारी या पीएसयू का कर्मचारी हो उसकी शिकायत तुरंत एसीबी को करें. कोई भी रिश्वत की मांग करें तो रिश्वत को ना कहें और उसकी शिकायत एसीबी के टोल फ्री नंबर 1064 पर करें या फिर एसीबी के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर ऑडियो क्लिप व वीडियो क्लिप भेज कर शिकायत दर्ज कराएं.
रिश्वतखोरों को गिरफ्तार करवाने वाले लोगों को किया जा रहा सम्मानित
एसीबी एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे को राजस्थान एसीबी द्वारा कृतज्ञता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. पिछले 3 वर्षों में जिन परिवादियों ने रिश्वतखोर अधिकारियों को गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्हें एसीबी की जिला यूनिट द्वारा चौकियों पर बुलाकर सम्मानित किया जा रहा है. इसके साथ ही यदि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है तो उसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है.
करौली में मनाया अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस
करौली. जिला मुख्यालय स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया. इस दौरान भ्रष्टाचार के विरुद्ध ट्रैप कार्रवाई कराने वाले परिवादियों को सम्मानित किया गया. साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1064 के पोस्टर का विमोचन किया गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चौकी के पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान के महानिदेशक बीएल एल सोनी के निर्देशानुसार कृतज्ञता दिवस के रूप में मनाया गया. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर ट्रैप कार्रवाई कराने वाले परिवादियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया.
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायत करने के लिए एसीबी राजस्थान द्वारा राज्य स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप नंबर 9413502834 आरंभ किया गया है. इस हेल्पलाइन पर राजस्थान के किसी भी क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार के संबंध में शिकायत दर्ज करवा सकता है.