जयपुर. जयपुर में देशभर के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ होगा 'राज सीएसआईकॉन 2022' में जुटने वाले हैं. इसमें ह्रदय रोग से जुड़े कारणों और उनके नवीनतम इलाज को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा कई शोध पत्र भी इस दौरान पढ़े जाएंगे. सीएसआईकॉन 2022 का आयोजन करीब 28 साल बाद जयपुर में किया जा रहा है.
तेजी से बढ़ते हृदय रोग में इंटरवेंशन प्रोसीजर या नॉन सर्जिकल ट्रीटमेंट में नए एडवांसमेंट पर चर्चा करने के लिए देशभर के नामी हृदय रोग विशेषज्ञ जयपुर में एकत्रित होने जा रहे (cardiologists conference in Jaipur) हैं. कार्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया की राजस्थान शाखा की ओर से आगामी 24 और 25 सितंबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस 'राज सीएसआईकॉन 2022' आयोजित की जा रही है. इसमें अलग-अलग राज्यों से 500 से अधिक कार्डियोलॉजिस्ट शामिल होंगे.
पढ़ें: जबर्दस्त फिटनेस के बावजूद युवा हो रहे हार्ट अटैक का शिकार, मानिए कार्डियोलॉजिस्ट की राय
सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ और कांफ्रेंस के आर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. एसएम शर्मा ने बताया कि जयपुर में आयोजित इस कांफ्रेंस का उद्घाटन चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा व चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया करेंगे. इस दौरान लाइफ स्टाइल, बीपी, शुगर से होने वाली हार्ट डिजीज के साथ-साथ हार्ट की विभिन्न जटिलताओं व उनके नवीनतम उपचार पर चर्चा होगी. इन दो दिनों में जन्मजात हृदय रोग, वाल्व की खराबी, बिना ओपन सर्जरी वाल्व रिपलेसमेंट, हार्ट अटैक, हार्ट फैलियर, सडन कार्डियक अरेस्ट, कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसे तमाम हृदय रोगों व इलाज की अत्याधुनिक तकनीकों पर नई जानकारी साझा की जाएगी.
पढ़ें: दिल का ख्याल रखने के लिए सबसे अच्छा है सरसों का तेल : विशेषज्ञ
इस दौरान सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आरके मधोक और डॉ. एसपी मित्तल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. वहीं सीएसआई राज के अध्यक्ष डॉ. एसके कौशिक और एसएमएस मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल व कॉन्फ्रेंस के साइंटिफिक चेयरमैन डॉ. राजीव बगरहट्टा ने बताया कि विभिन्न सत्रों में हृदय रोगों से संबंधित नए शोधों पर पत्रवाचन, स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज, हार्ट फैलियर, कोलेस्ट्रोल रिस्क, रूमेटिक हार्ट डिजीज, सीएडी, आरएचडी आदि पर व्याख्यान होंगे. नए हार्ट स्टेंट, हार्ट डिजीज में नई डिवाइस आदि की जानकारी भी दी जाएगी.