जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार से एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. जयपुर मौसम केंद्र ने सितंबर के तीसरे सप्ताह तक 13 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. राजधानी में गुरुवार सुबह से ही तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हो रहे. इन दिनों प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी होने के साथ ही सूर्य देव की तपिश से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
एक बार फिर बारिश का दौर: 9 सितम्बर से पूरे राजस्थान में बारिश होने की संभावना (Rain predicted in Rajasthan from 9 September) है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे तंत्र की वजह से राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा. विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना हैं. मानसून के फिर सक्रिय होने की उम्मीद किसानों के लिए अमृतमयी साबित होगी. क्योंकि प्रदेश में बुवाई से लेकर अब तक समय-समय पर हुई अच्छी बारिश से खरीफ की फसलें लहलहा रही हैं. अगेती फसलों में दाने बनने की प्रकिया में इस समय फसलों को अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता है. ऐसे में इस सप्ताह बारिश की संभावना से इन फसलों की बेहतरी की उम्मीद बनी है.
9 से 20 सितंबर तक झमाझम: जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लगातार एक के बाद एक तीन मौसम प्रणालियां लो प्रेशर एरिया, डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन आएगी. पहली 8 सितंबर, दूसरी 13 सितंबर और तीसरी 17 सितंबर को आएगी. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में प्रवेश करने वाला है, जिसकी वजह से एक चक्रवातीय परिसंचरण राजस्थान पर बनेगा और अरब सागर से नमी भी मिलेगी. 9 से 20 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधिया होंगी.
बारिश में भीगेंगे ये इलाके: जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 9 सितंबर से पूरे राजस्थान में बारिश की संभावना है. विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम तो कहीं पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश होगी. जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश की मेहरबानी होगी. वहीं बीकानेर, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में बारिश का दौर जारी रहेगा.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update: प्रदेश में फिर से गर्मी और उमस से लोग परेशान, तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए, तो अजमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 37 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 37 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियसअधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
पढ़ें: Rain Alert : इस सप्ताह बदलेगा मौसम का मिजाज, 10 से अधिक जिलों में मेघ होंगे मेहरबान
वहीं फलौदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 39.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 39 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 37 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 36.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 38.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 36.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.