ETV Bharat / city

प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने चलाई 98 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, 1.38 लाख प्रवासियों को पहुंचाया घर - श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन

पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में भारतीय रेलवे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के कार्य कर रही है. इस कड़ी में रेलवे द्वारा अब तक 98 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा चुका है. इन ट्रेनों से विभिन्न राज्यों के 1 लाख 38 हजार से अधिक प्रवासियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा चुका है.

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन, Workers' special trains
रेलवे ने चलाई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
author img

By

Published : May 25, 2020, 11:23 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के समय रेलवे द्वारा देश के विभिन्न भागों में रोजगार संबंधित कार्यों के लिए निवास कर रहे प्रवासियों को उनके घर राज्य पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

रेलवे द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. जिनमें श्रमिकों की संख्या के आधार पर विभिन्न स्थानों के लिए श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन की योजना तैयार की जा रही है.

पढ़ें- अजमेर में फल-सब्जी गौण मंडी बनी Social Distancing की मिसाल

रेलवे की ओर से चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं में केवल उन्हीं यात्रियों को अनुमति दी जा रही है. जिनको राज्य सरकार द्वारा चिन्हित किया गया है. यात्रियों को ट्रेन में बैठने से पहले उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. यात्रा के दौरान यात्रियों को फेस कवर या मास्क लगाना अनिवार्य है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करवाई जा रही है. रेलवे की ओर से यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, रास्ते में भोजन पानी भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 98 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा चुका है. इन ट्रेनों से विभिन्न राज्यों के 1 लाख 38 हजार से अधिक प्रवासियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा चुका है. इसके अलावा आने वाले दिनों में भी आवश्यकता अनुसार डिमांड के मुताबिक अन्य राज्यों के लिए श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब तक 98 श्रमिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया है. जो कि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए संचालित की गई है. 25 मई से 7 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. जो कि जयपुर-गोरखपुर, जोधपुर-पूर्णिया, बीकानेर-पूर्णिया, जयपुर-पूर्णिया, हनुमानगढ़- पूर्णिया, सीकर- बेगूसराय, उदयपुर-गोरखपुर के लिए संचालित की जाएगी.

पढ़ें- अलवर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, सभी प्रवासी श्रमिक

इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे पर 37 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाएं अन्य राज्य से आई हैं. जिनमें 43 हजार से अधिक बाहर रहने वाले प्रवासियों को राजस्थान लाया गया है. इन रेल सेवाओं में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों को लाया गया है. वहीं 25 मई से 2 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाएं उत्तर पश्चिम रेलवे पर आ रही है. जिनमें महाराष्ट्र से जयपुर और काचीगुड़ा (तेलंगाना) से जोधपुर शामिल है.

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के समय रेलवे द्वारा देश के विभिन्न भागों में रोजगार संबंधित कार्यों के लिए निवास कर रहे प्रवासियों को उनके घर राज्य पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

रेलवे द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. जिनमें श्रमिकों की संख्या के आधार पर विभिन्न स्थानों के लिए श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन की योजना तैयार की जा रही है.

पढ़ें- अजमेर में फल-सब्जी गौण मंडी बनी Social Distancing की मिसाल

रेलवे की ओर से चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं में केवल उन्हीं यात्रियों को अनुमति दी जा रही है. जिनको राज्य सरकार द्वारा चिन्हित किया गया है. यात्रियों को ट्रेन में बैठने से पहले उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. यात्रा के दौरान यात्रियों को फेस कवर या मास्क लगाना अनिवार्य है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करवाई जा रही है. रेलवे की ओर से यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, रास्ते में भोजन पानी भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 98 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा चुका है. इन ट्रेनों से विभिन्न राज्यों के 1 लाख 38 हजार से अधिक प्रवासियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा चुका है. इसके अलावा आने वाले दिनों में भी आवश्यकता अनुसार डिमांड के मुताबिक अन्य राज्यों के लिए श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब तक 98 श्रमिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया है. जो कि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए संचालित की गई है. 25 मई से 7 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. जो कि जयपुर-गोरखपुर, जोधपुर-पूर्णिया, बीकानेर-पूर्णिया, जयपुर-पूर्णिया, हनुमानगढ़- पूर्णिया, सीकर- बेगूसराय, उदयपुर-गोरखपुर के लिए संचालित की जाएगी.

पढ़ें- अलवर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, सभी प्रवासी श्रमिक

इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे पर 37 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाएं अन्य राज्य से आई हैं. जिनमें 43 हजार से अधिक बाहर रहने वाले प्रवासियों को राजस्थान लाया गया है. इन रेल सेवाओं में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों को लाया गया है. वहीं 25 मई से 2 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाएं उत्तर पश्चिम रेलवे पर आ रही है. जिनमें महाराष्ट्र से जयपुर और काचीगुड़ा (तेलंगाना) से जोधपुर शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.