ETV Bharat / city

रेलवे ने दी राहत, त्योहारी सीजन को लेकर 22 ट्रेनों में बढ़ाए कोच - उत्तर पश्चिम रेलवे के अपडेट

रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 22 ट्रेनों के डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं कुछ स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की गई है.

jaipur railway new updates, उत्तर पश्चिम रेलवे की खबर
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 8:55 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 10:03 AM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहारी सीजन पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए 22 ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. ट्रेन के कोचों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिल सकेगी. ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को स्लीपर कोच से लेकर सैकंड एसी तक कई अतिरक्त सीटें उपलब्ध हो सकेंगी. इससे पहले भी रेलवे की ओर से 15 से ज्यादा ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की जा चुकी है.

रेलवे ने दी राहत, त्योहारी सीजन को लेकर कई ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

बता दें कि त्योहारी सीजन पर यात्रियों की वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे प्रशासन लगातार आवश्यकतानुसार ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी कर रहा है. इसके साथ ही स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है. जिससे यात्री भार में कमी आएगी. इससे पिछली बार रेलवे प्रशासन की ओर से 13 ट्रेनों में एक साथ कोच बढ़ाए गए थे. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा प्रयास किए जा रहे हैं.

ये पढें: चूरू: रेलवे पुलिस की सक्रियता ने बचाई महिला यात्री की नगदी और ज्वेलरी

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए हैं डिब्बे

  • गाड़ी संख्या 19601/19702 उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक और न्यूजलपाईगुड़ी से 7 अक्टूबर से 4 नवंबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 19709/19710 उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक कामाख्या से 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक सेकंड मय थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 19660/19659 उदयपुर- शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक और शालीमार से 6 अक्टूबर से 3 नवंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 12993/ 12992 उदयपुर-जयपुर- उदयपुर एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी और एक वातानुकूलित कुर्सियान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 12489/12490 बीकानेर-दादर-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक और दादर से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 22478/22477 जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी, एक वातानुकूलित कुर्सीयान और दो साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
  • गाड़ी संख्या 12985/ 12986 जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक एक्जीक्यूटिव श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 12486 /12485 श्रीगंगानगर- नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक और नांदेड़ से 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 12440/ 12439 श्रीगंगानगर -नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक और नांदेड़ से 6 अक्टूबर से 3 नवंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
  • गाड़ी संख्या 14713 /14714 श्रीगंगानगर -जम्मूतवी- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक और जम्मू तवी से 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 24888/ 24887 बाड़मेर- ऋषिकेश- बाड़मेर एक्सप्रेस में बाड़मेर से 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक और ऋषिकेश से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 14717/ 14718 बीकानेर -हरिद्वार- बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक और हरिद्वार से 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 19715 /19716 जयपुर- लखनऊ- जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक और लखनऊ जंक्शन से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

इन गाड़ियों में भी बढ़ाए गए हैं कोच

  • गाड़ी संख्या 12458/ 12457 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 22421/ 22422 दिल्ली सराय- भगत की कोठी -दिल्ली सराय एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12982 /12981 उदयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -उदयपुर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 22472 /22471 दिल्ली सराय- बीकानेर- दिल्ली सराय एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 22475/ 22476 हिसार- कोयंबटूर- हिसार एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 14806/ 14805 बाड़मेर -यशवंतपुर- बाड़मेर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12940 /12939 जयपुर -पुणे -जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12974 /12973 जयपुर -इंदौर -जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 09723/ 09724 जयपुर -बांद्रा टर्मिनस- जयपुर स्पेशल

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहारी सीजन पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए 22 ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. ट्रेन के कोचों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिल सकेगी. ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को स्लीपर कोच से लेकर सैकंड एसी तक कई अतिरक्त सीटें उपलब्ध हो सकेंगी. इससे पहले भी रेलवे की ओर से 15 से ज्यादा ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की जा चुकी है.

रेलवे ने दी राहत, त्योहारी सीजन को लेकर कई ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

बता दें कि त्योहारी सीजन पर यात्रियों की वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे प्रशासन लगातार आवश्यकतानुसार ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी कर रहा है. इसके साथ ही स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है. जिससे यात्री भार में कमी आएगी. इससे पिछली बार रेलवे प्रशासन की ओर से 13 ट्रेनों में एक साथ कोच बढ़ाए गए थे. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा प्रयास किए जा रहे हैं.

ये पढें: चूरू: रेलवे पुलिस की सक्रियता ने बचाई महिला यात्री की नगदी और ज्वेलरी

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए हैं डिब्बे

  • गाड़ी संख्या 19601/19702 उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक और न्यूजलपाईगुड़ी से 7 अक्टूबर से 4 नवंबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 19709/19710 उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक कामाख्या से 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक सेकंड मय थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 19660/19659 उदयपुर- शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक और शालीमार से 6 अक्टूबर से 3 नवंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 12993/ 12992 उदयपुर-जयपुर- उदयपुर एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी और एक वातानुकूलित कुर्सियान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 12489/12490 बीकानेर-दादर-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक और दादर से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 22478/22477 जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी, एक वातानुकूलित कुर्सीयान और दो साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
  • गाड़ी संख्या 12985/ 12986 जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक एक्जीक्यूटिव श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 12486 /12485 श्रीगंगानगर- नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक और नांदेड़ से 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 12440/ 12439 श्रीगंगानगर -नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक और नांदेड़ से 6 अक्टूबर से 3 नवंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
  • गाड़ी संख्या 14713 /14714 श्रीगंगानगर -जम्मूतवी- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक और जम्मू तवी से 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 24888/ 24887 बाड़मेर- ऋषिकेश- बाड़मेर एक्सप्रेस में बाड़मेर से 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक और ऋषिकेश से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 14717/ 14718 बीकानेर -हरिद्वार- बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक और हरिद्वार से 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 19715 /19716 जयपुर- लखनऊ- जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक और लखनऊ जंक्शन से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

इन गाड़ियों में भी बढ़ाए गए हैं कोच

  • गाड़ी संख्या 12458/ 12457 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 22421/ 22422 दिल्ली सराय- भगत की कोठी -दिल्ली सराय एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12982 /12981 उदयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -उदयपुर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 22472 /22471 दिल्ली सराय- बीकानेर- दिल्ली सराय एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 22475/ 22476 हिसार- कोयंबटूर- हिसार एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 14806/ 14805 बाड़मेर -यशवंतपुर- बाड़मेर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12940 /12939 जयपुर -पुणे -जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12974 /12973 जयपुर -इंदौर -जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 09723/ 09724 जयपुर -बांद्रा टर्मिनस- जयपुर स्पेशल
Intro:जयपुर
एंकर- रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहारी सीजन पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए 22 ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी। ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को स्लीपर कोच से लेकर सेकंड एसी तक कई एक्स्ट्रा सीटें उपलब्ध होंगी। इससे पहले भी रेलवे की ओर से 15 से ज्यादा ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की जा चुकी है।Body:त्योहारी सीजन पर यात्रियों की वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे प्रशासन लगातार आवश्यकतानुसार ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी कर रहा है। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है जिससे यात्री भार में कमी आएगी। इससे पिछली बार रेलवे प्रशासन ने 13 ट्रेनों में एक साथ डिब्बे बढ़ाएं थे। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा प्रयास किए जा रहे है।

इन ट्रेनों में बढ़ाये डिब्बे-
1. गाड़ी संख्या 19601- 19702 उदयपुर- न्यूजलपाईगुड़ी- उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक और न्यूजलपाईगुड़ी से 7 अक्टूबर से 4 नवंबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
2. गाड़ी संख्या 19709 /19710 उदयपुर- कामाख्या- उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक कामाख्या से 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक सेकंड मय थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
3. गाड़ी संख्या 19660/ 19659 उदयपुर- शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक और शालीमार से 6 अक्टूबर से 3 नवंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
4. गाड़ी संख्या 12993/ 12992 उदयपुर -जयपुर- उदयपुर एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी और एक वातानुकूलित कुर्सियान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
5. गाड़ी संख्या 12489 /12490 बीकानेर- दादर -बीकानेर देवी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक और दादर से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
6. गाड़ी संख्या 22478 /22477 जयपुर -जोधपुर- जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी, एक वातानुकूलित कुर्सीयान और दो साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
7. गाड़ी संख्या 12985/ 12986 जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक एक्जीक्यूटिव श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
8. गाड़ी संख्या 12486 /12485 श्रीगंगानगर- नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक और नांदेड़ से 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
9. गाड़ी संख्या 12440/ 12439 श्रीगंगानगर -नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक और नांदेड़ से 6 अक्टूबर से 3 नवंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
10. गाड़ी संख्या 14713 /14714 श्रीगंगानगर -जम्मूतवी- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक और जम्मू तवी से 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
11. गाड़ी संख्या 24888/ 24887 बाड़मेर- ऋषिकेश- बाड़मेर एक्सप्रेस में बाड़मेर से 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक और ऋषिकेश से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
12. गाड़ी संख्या 14717/ 14718 बीकानेर -हरिद्वार- बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक और हरिद्वार से 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
13. गाड़ी संख्या 19715 /19716 जयपुर- लखनऊ- जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक और लखनऊ जंक्शन से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
14. गाड़ी संख्या 12458/ 12457 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर एक्सप्रेस
15. गाड़ी संख्या 22421/ 22422 दिल्ली सराय- भगत की कोठी -दिल्ली सराय एक्सप्रेस
16. गाड़ी संख्या 12982 /12981 उदयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -उदयपुर एक्सप्रेस
17. गाड़ी संख्या 22472 /22471 दिल्ली सराय- बीकानेर- दिल्ली सराय एक्सप्रेस
18. गाड़ी संख्या 22475/ 22476 हिसार- कोयंबटूर- हिसार एक्सप्रेस
19. गाड़ी संख्या 14806/ 14805 बाड़मेर -यशवंतपुर- बाड़मेर एक्सप्रेस।
20. गाड़ी संख्या 12940 /12939 जयपुर -पुणे -जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
21. गाड़ी संख्या 12974 /12973 जयपुर -इंदौर -जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
22. गाड़ी संख्या 09723/ 09724 जयपुर -बांद्रा टर्मिनस- जयपुर स्पेशल

बाईट- अभय शर्मा, सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे
Conclusion:
Last Updated : Oct 3, 2019, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.