जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में चल रही रेजिडेंट डॉक्टर्स की शराब पार्टी में (Raid in liquor party of resident doctors) पुलिस ने शनिवार देर रात छापा मारा तो मामला गरमा गया. शराब के नशे में डॉक्टर्स पुलिस से भिड़ गए. यहां तक कि एसीपी मानसरोवर हरि शंकर के साथ भी अभद्रता कर मारपीट की गई. मामला बिगड़ता देख तीन थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद पुलिस ने मौके से 5 रेजिडेंट डॉक्टर्स को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया.
एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि वंदेमातरम सर्किल के पास स्थित आम बाग रेस्टोरेंट में रात करीब 11 बजे एक रेजिडेंट डॉक्टर्स की बर्थडे पार्टी में शराब परोसी जा रही थी. इसी दौरान एसीपी मानसरोवर हरिशंकर सिविल ड्रेस में जाप्ते के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे. पुलिस ने जैसे ही कार्रवाई (Raid in liquor party) शुरू की तो रेजिडेंट्स डॉक्टर्स शराब के नशे में पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े.
पढ़ें. फार्म हाउस पर चल रहा था शराब और शबाब का खेल, 84 गिरफ्तार, इंस्पेक्टर से लेकर प्रोफेसर तक शामिल
इस दौरान पुलिस और डॉक्टर्स के बीच धक्का-मुक्की के साथ पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. मामला बिगड़ता देख एसीपी हरिशंकर ने अतिरिक्त जाप्ता मौके पर बुलाया. पुलिस ने फ़िलहाल शांतिभग में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ओमप्रकाश, केशव, विकास, नंदकिशोर और दिलीप को गिरफ्तार किया है. जिन पुलिसकर्मी पर हमला कर मारपीट की गई उनसे रिपोर्ट लेकर अब आईपीसी की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया जाएगा.