जयपुर. अस्पतालों में और उनके आसपास बिना लाइसेंस चल रही दवा की दुकानों पर औषधि नियंत्रक विभाग ने कार्रवाई (Drug Control Department action) तेज कर दी है. मानसरोवर स्थित एचसीजी अस्पताल (Raid in hcg hospital) में बिना लाइसेंस चल रही दवा की दो दुकानों (Medical store) पर आज गुरुवार को विभाग ने कार्रवाई की है. मानसरोवर स्थित एचसीजी अस्पताल में बिना लाइसेंस चल रही दवा की दो दुकानों पर आज गुरुवार को विभाग ने कार्रवाई की है.
औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा ने बताया कि आज मानसरोवर के शिप्रा पथ स्थित एचसीजी अस्पताल (Raid in hcg hospital)में संचालित दवा की दुकानों छापेमारी कर जांच की गई. इस दौरान अस्पताल में दो मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित मिले. जहां दवाइयों का संग्रहण भी किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि औषधि नियंत्रक महेंद्र सिंह शेखावत के दिशा-निर्देशन में औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम ने मौके से करीब 6 लाख रुपए की दवाइयां जब्त (Medicines seized) की गईं.
पढ़ें. Chain snatcher: चेन स्नेचर को 3 साल की सजा, जयपुर शहर में 150 वारदातों को दे चुका है अंजाम
यह भी बताया कि इन दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. उनका यह भी कहना है कि निरीक्षण के समय अस्पताल की ओर से इन दवाओं के खरीद बिल पेश नहीं किए गए हैं. इस टीम में सीमा मीना, कोमल रूपचंदानी, राम प्रसाद कुमावत, महेश और पूनम महिंद्रा शामिल थीं.