जयपुर. केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवाओं को एकजुट करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को राजधानी में रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को 'युवा आक्रोश रैली' नाम दिया गया है. इस रैली में ज्यादा से ज्यादा एनएसयूआई यूथ कांग्रेस से जुड़े युवा पहुंचे, इसे लेकर बुधवार को युवा कांग्रेस की ओर से उनकी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राहुल गांधी की रैली राजस्थान में पूरी तरीके से युवाओं की रैली होगी. उन्होंने कहा कि इसमें एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस की भागीदारी सबसे ज्यादा रहेगी. इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि देश में आर्थिक हालात गंभीर बनी हुई है और बेरोजगारी से युवा परेशान हैं, ऐसे ही युवाओं के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी की राजस्थान में रैली होगी और वह नौजवानों को राजस्थान की धरती से संदेश देंगे.
पढ़ें- '28 जनवरी को राहुल गांधी युवाओं को जयपुर आकर देंगे खास संदेश'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एआईसीसी के निर्देशों पर यह रैली रखी गई है. उन्होंने कहा कि यह राजस्थान कांग्रेस के लिए गर्व की बात है कि एआईसीसी ने राजस्थान को राहुल गांधी की पहली रैली के लिए चुना है.
पढ़ें- राहुल गांधी के वेलकम में जुटी कांग्रेस, पायलट-गहलोत ने लिया स्टेडियम का जायजा
कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन, राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मंत्री अशोक चांदना, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, राजस्थान एनएसयूआई के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.