जयपुर. राजधानी जयपुर में राहुल गांधी 28 जनवरी को मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. राहुल की सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राहुल गांधी के सभा स्थल के चयन को लेकर अल्बर्ट हॉल का जायजा लिया. बताया जा रहा है अब राहुल गांधी की सभा विद्याधर नगर स्टेडियम की जगह अल्बर्ट हॉल पर आयोजित की जाएगी.
मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे देश के लोग चिंता में है कि आने वाले कल का क्या होगा. युवाओं को रोजगार मिलने की जगह नौकरियां जा रही है. व्यापार और उद्योग चौपट हो गए हैं. लेकिन मोदी सरकार इन मुद्दों से ध्यान भटकाने की चाल चलकर एनआरसी और सीएए की बात कर रही है. जिससे पूरे देश के लोग भ्रमित हो रहे हैं. इसलिए 28 जनवरी को राहुल गांधी युवाओं को जयपुर आकर खास संदेश देंगे.
पढ़ेंः राहुल गांधी के वेलकम में जुटी कांग्रेस, पायलट-गहलोत ने लिया स्टेडियम का जायजा
वहीं, डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में राहुल गांधी की पूरे देश में सभा आयोजित होगी. जिसका आगाज राजस्थान से 28 जनवरी को होने जा रहा है. विशाल सभा को लेकर भारी तादाद में प्रदेश भर से युवाओं को आमंत्रित किया है. राहुल गांधी युवाओं को देश की मौजूदा स्थिति को लेकर संदेश देंगे. वहीं सभास्थल के निरीक्षण के दौरान सीएम व डिप्टी सीएम के साथ मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री रघु शर्मा, मंत्री हरीश चौधरी सहित कोंग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे.