ETV Bharat / city

राहुल गांधी के आह्वान पर हर जिले में बनेंगे कांग्रेस कोविड सेवक, राजस्थान के 15 हजार कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा मैसेज

राहुल गांधी ने लोगों की मदद के लिए कांग्रेस कोविड सेवक बनाने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश भेजा है. राजस्थान में अब तक 15 हजार कार्यकर्ताओं के पास राहुल गांधी के मैसेज पहुंच चुके हैं.

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 12:09 PM IST

कांग्रेस कोविड सेवक, Jaipur News
राहुल गांधी कांग्रेस कोविड सेवकों बनाने का फैसला

जयपुर. देश भर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच कांग्रेस कोविड सेवक बना रही है. राहुल गांधी का मैसेज राजस्थान के 15 हजार से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं के पास पहुंच चुका है. मैसेज में राहुल गांधी ने इस वैश्विक महामारी में लोगों की मदद करने की अपील की है.

तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी खासे सक्रिय हैं. कोरोना संक्रमित होने के बावजूद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देशभर में लोगों की मदद करने के लिए कांग्रेस कोविड सेवकों की फौज तैयार करने में जुटे हुए हैं. इसके लिए राहुल गांधी बाकायदा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश भी भेज रहे हैं.

यह भी पढ़ें. CM अशोक गहलोत COVID-19 पॉजिटिव, पत्नी की रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव

कांग्रेस सूत्रों की माने तो देशभर में राहुल गांधी तकरीबन 10 लाख कांग्रेस कोविड सेवकों की फौज तैयार करने में जुटे हुए हैं. जिसके जरिए राहुल गांधी लोगों की राजनीति छोड़कर जनता और देश की हर संभव मदद की अपील कर रहे हैं.

राजस्थान के 15 हजार कार्यकर्ताओं के पास आया राहुल का मैसेज

दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से भेजे गए मैसेज राजस्थान में भी 15 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास पहुंच गए हैं. राहुल गांधी के ये संदेश उन कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे हैं, जो पूर्व में कांग्रेस के प्रोजेक्ट शक्ति से जुड़े हुए हैं. राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास आए मैसेज के मुताबिक उन्हें राहुल गांधी के संदेश के साथ एक नंबर पर मिस कॉल देने के निर्देश दे दिए गए हैं, जिससे कि वे अपने-अपने जिलों में कांग्रेस कोविड सेवक बन सकें. कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क के लिए राहुल गांधी ने कांग्रेस के शक्ति एप (Shakti APP) का इस्तेमाल किया है. इसी एप के जरिए कार्यकर्ताओं तक संदेश भेजे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें. जीवन रक्षा के लिए संसाधन जुटाने में नहीं रखें कोई कमी : CM गहलोत

राहुल गांधी के सीधे संपर्क में रहेंगे सेवक

पार्टी की ओर से तैयार किए जा रहे कांग्रेस कोविड सेवक सीधे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संपर्क में रहेंगे. राहुल गांधी उनसे समय-समय पर संपर्क कर संक्रमण काल में की गई सेवाओं के बारे में फीडबैक लेते रहेंगे.

राहुल गांधी का मैसेज

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को उनके नाम संबोधित करते हुए संदेश में लिखा है. जिसमें उन्होंने इस कोरोना संकट के समय अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनीतिक कार्यक्रम त्याग दिया जाएं, सिर्फ जन सहायता करें. हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें, कांग्रेस का यही धर्म है. यदि आप अपने जिले में कांग्रेस कोविड सेवक बनना चाहते हैं तो इस नंबर 8184922221 पर एक मिस कॉल दें. हम आपसे संपर्क करेंगे- राहुल गांधी'

जयपुर. देश भर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच कांग्रेस कोविड सेवक बना रही है. राहुल गांधी का मैसेज राजस्थान के 15 हजार से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं के पास पहुंच चुका है. मैसेज में राहुल गांधी ने इस वैश्विक महामारी में लोगों की मदद करने की अपील की है.

तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी खासे सक्रिय हैं. कोरोना संक्रमित होने के बावजूद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देशभर में लोगों की मदद करने के लिए कांग्रेस कोविड सेवकों की फौज तैयार करने में जुटे हुए हैं. इसके लिए राहुल गांधी बाकायदा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश भी भेज रहे हैं.

यह भी पढ़ें. CM अशोक गहलोत COVID-19 पॉजिटिव, पत्नी की रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव

कांग्रेस सूत्रों की माने तो देशभर में राहुल गांधी तकरीबन 10 लाख कांग्रेस कोविड सेवकों की फौज तैयार करने में जुटे हुए हैं. जिसके जरिए राहुल गांधी लोगों की राजनीति छोड़कर जनता और देश की हर संभव मदद की अपील कर रहे हैं.

राजस्थान के 15 हजार कार्यकर्ताओं के पास आया राहुल का मैसेज

दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से भेजे गए मैसेज राजस्थान में भी 15 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास पहुंच गए हैं. राहुल गांधी के ये संदेश उन कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे हैं, जो पूर्व में कांग्रेस के प्रोजेक्ट शक्ति से जुड़े हुए हैं. राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास आए मैसेज के मुताबिक उन्हें राहुल गांधी के संदेश के साथ एक नंबर पर मिस कॉल देने के निर्देश दे दिए गए हैं, जिससे कि वे अपने-अपने जिलों में कांग्रेस कोविड सेवक बन सकें. कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क के लिए राहुल गांधी ने कांग्रेस के शक्ति एप (Shakti APP) का इस्तेमाल किया है. इसी एप के जरिए कार्यकर्ताओं तक संदेश भेजे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें. जीवन रक्षा के लिए संसाधन जुटाने में नहीं रखें कोई कमी : CM गहलोत

राहुल गांधी के सीधे संपर्क में रहेंगे सेवक

पार्टी की ओर से तैयार किए जा रहे कांग्रेस कोविड सेवक सीधे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संपर्क में रहेंगे. राहुल गांधी उनसे समय-समय पर संपर्क कर संक्रमण काल में की गई सेवाओं के बारे में फीडबैक लेते रहेंगे.

राहुल गांधी का मैसेज

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को उनके नाम संबोधित करते हुए संदेश में लिखा है. जिसमें उन्होंने इस कोरोना संकट के समय अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनीतिक कार्यक्रम त्याग दिया जाएं, सिर्फ जन सहायता करें. हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें, कांग्रेस का यही धर्म है. यदि आप अपने जिले में कांग्रेस कोविड सेवक बनना चाहते हैं तो इस नंबर 8184922221 पर एक मिस कॉल दें. हम आपसे संपर्क करेंगे- राहुल गांधी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.