जयपुर. 'युवा आक्रोश रैली' को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर पहुंचे. राजधानी के अल्बर्ट हॉल में राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से नेशनल रजिस्टर फॉर अनएम्प्लॉयमेंट (National register for unemployment) लॉन्च किया.
नेशनल रजिस्टर फॉर अनएम्प्लॉयमेंट के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक नंबर जारी किया है, जो 8151994499 होगा. इसके जरिए कांग्रेस पार्टी यूथ का वो डाटा इकट्ठा करेगी, जो बेरोजगार हैं. इस डाटा को इकट्ठा करने के बाद वो इसे केंद्र सरकार को देंगे और केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि वो एनआरयू देश में लागू करे. वहीं, इसका पोस्टर भी मंगलवार को राहुल गांधी ने जारी कर दिया है.
पढ़ें- युवा आक्रोश रैली: राहुल गांधी ने ली गहलोत के मंत्रियों की क्लास
पोस्टर लॉन्च के समय पायलट के आगे आए भगासरा
इस पोस्टर लॉन्च के समय एक रोचक वाक्या भी सामने आया, जब राहुल गांधी इस पोस्टर को लॉन्च कर रहे थे तो पोस्टर लेकर आने वाले यूथ कांग्रेस के नेता सुमित भगासरा सचिन पायलट को देख नहीं सके और उनके आगे आकर खड़े हो गए. लेकिन जैसे ही भगासरा को पीछे पायलट दिखे तो वो उन्हें आगे आने को कहने लगे, लेकिन पायलट ने भी भगासरा को आगे ही रहने को कहा. हालांकि बाद में भगासरा पायलट के कहने के बाद भी आगे नही खड़े हुए.