ETV Bharat / city

अब जोधपुर में भी लागू होगा रामगंज मॉडल, टोसिलिजुमैब इंजेक्शन गंभीर मरीजों के लिए कारगर साबित - कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक

जोधपुर में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के चलते जोधपुर प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंच गया है. इस संबंध में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जोधपुर में भी रामगंज मॉडल लागू करने की बात कही है. इसके साथ ही कहा कि प्रदेश पाए जाने वाले 90 प्रतिशत संक्रमितों मरीजों में संक्रमण के लक्षण ही नहीं है.

जयपुर समाचार, jaipur news
अब जोधपुर में भी लागू होगा रामगंज मॉडल
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:34 PM IST

जयपुर. बीते कुछ समय से जोधपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में जोधपुर अब प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंच गया है. जिसे देखते हुए अब चिकित्सा विभाग ने जोधपुर में भी रामगंज मॉडल लागू करने की बात कही है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह कहा कि हाल ही में टोसिलिजुमैब इंजेक्शन भी मरीजों पर कारगर साबित हुआ है.

अब जोधपुर में भी लागू होगा रामगंज मॉडल

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक समीक्षा बैठक ली थी. जहां कलेक्टर, पुलिस, स्वास्थ्य अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े थे. साथ ही राजस्थान में बढ़ते कोरोना मामलों पर समीक्षा की गई थी. मंत्री ने यह भी कहा कि बीते कुछ समय से जोधपुर जिले में कोरोना के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. ऐसे में जोधपुर में भी रामगंज मॉडल लागू किया जाएगा. क्योंकि, जयपुर की चारदीवारी और जोधपुर क्षेत्र लगभग एक जैसा है.

पढ़ें- संभावित विधानसभा सत्र पर राजेंद्र राठौड़ का कटाक्ष, कहा- शासन के लिए बड़ा कलंक साबित होगा

90 प्रतिशत मरीज बिना लक्षण के

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह भी बताया कि प्रदेश में लक्षण वाले मरीज महज 10 फीसदी सामने आ रहे है. जबकि 90 फीसदी मरीजों में लक्षण नहीं है. ऐसे में बिना लक्षण वाले मरीजों की पहचान करने के लिए राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा कोरोना की जांच की जा रही है. मंत्री ने यह भी कहा कि इस समय राज्य सरकार का सबसे बड़ा फोकस मृत्यु दर को कम करना है, जो वर्तमान में 1.87 फीसदी है. प्रदेश में पॉजिटिव से नेगेटिव होने का अनुपात देश के 10 बड़े राज्यों में सबसे बेहतर है. प्रदेश में मृत्यु दर भी राष्ट्रीय औसत से कम है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मृत्यु दर 2.34 प्रतिशत से घटकर 1.38 प्रतिशत हो गई है.

टोसिलिजुमैब इंजेक्शन कारगर

हाल ही में कोरोना से पीड़ित गंभीर अवस्था वाले मरीजों को टोसिलिजुमैब इंजेक्शन भी लगाया गया है. जिसकी कीमत करीब 40 हजार है. इसे लेकर चिकित्सा मंत्री ने कहा है कि यह इंजेक्शन 100 प्रतिशत कारगर साबित हुआ है. इसे जिन मरीजों पर लगाया गया है, सभी रिकवर हो गए हैं. इसके अलावा प्लाज्मा थेरेपी को लेकर भी विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. आईसीएमआर से अनुमति देने के बाद प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत की जाएगी. ताकि गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके.

जयपुर. बीते कुछ समय से जोधपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में जोधपुर अब प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंच गया है. जिसे देखते हुए अब चिकित्सा विभाग ने जोधपुर में भी रामगंज मॉडल लागू करने की बात कही है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह कहा कि हाल ही में टोसिलिजुमैब इंजेक्शन भी मरीजों पर कारगर साबित हुआ है.

अब जोधपुर में भी लागू होगा रामगंज मॉडल

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक समीक्षा बैठक ली थी. जहां कलेक्टर, पुलिस, स्वास्थ्य अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े थे. साथ ही राजस्थान में बढ़ते कोरोना मामलों पर समीक्षा की गई थी. मंत्री ने यह भी कहा कि बीते कुछ समय से जोधपुर जिले में कोरोना के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. ऐसे में जोधपुर में भी रामगंज मॉडल लागू किया जाएगा. क्योंकि, जयपुर की चारदीवारी और जोधपुर क्षेत्र लगभग एक जैसा है.

पढ़ें- संभावित विधानसभा सत्र पर राजेंद्र राठौड़ का कटाक्ष, कहा- शासन के लिए बड़ा कलंक साबित होगा

90 प्रतिशत मरीज बिना लक्षण के

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह भी बताया कि प्रदेश में लक्षण वाले मरीज महज 10 फीसदी सामने आ रहे है. जबकि 90 फीसदी मरीजों में लक्षण नहीं है. ऐसे में बिना लक्षण वाले मरीजों की पहचान करने के लिए राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा कोरोना की जांच की जा रही है. मंत्री ने यह भी कहा कि इस समय राज्य सरकार का सबसे बड़ा फोकस मृत्यु दर को कम करना है, जो वर्तमान में 1.87 फीसदी है. प्रदेश में पॉजिटिव से नेगेटिव होने का अनुपात देश के 10 बड़े राज्यों में सबसे बेहतर है. प्रदेश में मृत्यु दर भी राष्ट्रीय औसत से कम है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मृत्यु दर 2.34 प्रतिशत से घटकर 1.38 प्रतिशत हो गई है.

टोसिलिजुमैब इंजेक्शन कारगर

हाल ही में कोरोना से पीड़ित गंभीर अवस्था वाले मरीजों को टोसिलिजुमैब इंजेक्शन भी लगाया गया है. जिसकी कीमत करीब 40 हजार है. इसे लेकर चिकित्सा मंत्री ने कहा है कि यह इंजेक्शन 100 प्रतिशत कारगर साबित हुआ है. इसे जिन मरीजों पर लगाया गया है, सभी रिकवर हो गए हैं. इसके अलावा प्लाज्मा थेरेपी को लेकर भी विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. आईसीएमआर से अनुमति देने के बाद प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत की जाएगी. ताकि गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.