जयपुर. प्रदेश में बीते कुछ समय से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इससे प्रदेश में अब तक 35 हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इस मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि कोरोना की रोकथाम के लिए राजस्थान देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर काम कर रहा है.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि भले ही प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हो. लेकिन राज्य में मृत्यु दर काफी कम है. साथ ही अधिक पॉजिटिव मरीज पाए जाने को लेकर मंत्री ने कहा कि जितनी अधिक जांचें की जाएंगी, उतनी ही अधिक पॉजिटिव मरीजों का समय रहते पता चल पाएगा.
पढ़ें- राजभवन जैसी संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही BJP...लोकतंत्र कैसे बचेगा : रघु शर्मा
शर्मा ने कहा कि राजस्थान में इस समय करीब 25 से 30 हजार जांच प्रतिदिन की जा रही है. जिसके चलते ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में मृत्यु दर काफी कम है और सरकार का ध्यान सिर्फ मृत्यु दर को कम करना है. मंत्री ने यह भी कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान में कोरोना को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना की है.
उपकरणों की नहीं है कमी
मंत्री ने यह भी कहा कि अगर प्रदेश में हालात बिगड़ते हैं तब भी इलाज को लेकर काम आने वाले उपकरणों की कमी प्रदेश में नहीं है. प्रदेश के अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर पर्याप्त मात्रा में है. प्रदेश में रविवार सुबह तक 35 हजार 909 मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं, अब तक इस संक्रमण से 621 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बीते कुछ समय से एक्टिव केस की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. जिससे प्रदेश में अभी 9 हजार 935 एक्टिव केस सुबह तक दर्ज किए गए हैं.