जयपुर. शहर भाजपा की नई टीम और कार्यकारिणी में इस बार नवनिर्वाचित पार्षदों की नो एंट्री रहेगी. वहीं नई टीम में उम्र को लेकर भी इस बार बैरिकेडिंग लगाई गई है. राजधानी जयपुर की भाजपा इकाई की नई टीम को लेकर फिलहाल कवायद तेज कर दी गई है और संभवत: कुछ ही दिनों में इसका एलान भी हो जाएगा.
दरअसल, जयपुर प्रदेश की राजधानी है और विपक्ष के नाते यहां पर भाजपा की टीम एक्टिव रहना जरूरी है, लेकिन बीते कुछ साल से जयपुर शहर अध्यक्ष बदले लेकिन उनकी नई टीम नहीं बन पाई फिर चाहे मोहनलाल गुप्ता हो या फिर उसके बाद जयपुर शहर भाजपा की कमान संभालने वाले सुनील कोठारी. दोनों ही अपनी नई टीम नहीं बना सके. अब कमान राघव शर्मा के पास है और नई टीम की कवायद भी शुरू कर दी गई है. इसके लिए लंबे-चौड़े मापदंड तय किए गए हैं.
नई टीम के गठन में कौन सी बातों का ध्यान रखा जाएगा...
- एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत के अनुरूप जयपुर शहर की नई टीम में हाल ही में नगर निगम में नवनिर्वाचित पार्टी के पार्षदों को जगह नहीं मिलेगी
- नई टीम की औसत आयु 50 वर्ष से कम ही रखी जाएगी, जिससे की ऊर्जावान पदाधिकारियों को मौका मिले
- नई टीम में बीजेपी युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष और उसकी टीम के पदाधिकारियों की उम्र 35 वर्ष से कम ही रखी जाएगी
- नई टीम में सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. हर जाति को स्थान मिलेगा और हर विधानसभा को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा
- नई टीम में 3 महामंत्री, 8 उपाध्यक्ष, 8 शहर मंत्री, 1-1 कोषाध्यक्ष और को सह कोषाध्यक्ष, 1 कार्यालय मंत्री, प्रवक्ता, मीडिया प्रमुख रहेंगे
कब होगी नई टीम की घोषणा...
जयपुर शहर भाजपा की नई टीम को लेकर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा की ओर से कवायद शुरू हो गई है. इस संबंध में शुक्रवार को राघव शर्मा ने प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा से भी मुलाकात की. करीब 2 घंटे चली इस मंत्रणा के दौरान शहर कार्यकारिणी और नई टीम में शामिल किए जाने वाले नामों पर मंथन भी हुआ. अब राघव शर्मा शहर से आने वाले भाजपा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और प्रमुख नेताओं से भी चर्चा करेंगे. राघव शर्मा के अनुसार अगले 15 दिनों के भीतर नई टीम की घोषणा हो जाएगी.