ETV Bharat / city

मकर सक्रांति पर विशेष दान: स्पेशल बच्चों की हौसला अफजाई के लिए क्विज कंपटीशन का हुआ आयोजन - स्पेशल बच्चों की हौसला अफजाई

हिंदू मान्यताओं के अनुसार मकर सक्रांति पर दान का बड़ा महत्व है. इसी महत्व को समझते हुए जयपुर का एक परिवार स्पेशल बच्चों के साथ मकर सक्रांति मनाने पहुंचा. यहां उनके लिए क्विज कंपटीशन आयोजित कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए दान किया गया.

जयपुर की खबर, Quiz competition
क्विज कंपटीशन के दौरान बच्चे और शिक्षिका और
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 5:23 AM IST

जयपुर. मकर सक्रांति, जिसे दान-पुण्य का महापर्व कहा गया है. इस दिन तिल-गुड़ के दान से लेकर सुहागनों की सामग्री के दान का विशेष महत्व माना गया है. जिले में बुधवार सुबह से ही ये दौर शुरू हुआ. लेकिन, जयपुर के एक परिवार ने इससे आगे बढ़कर एक विशेष दान दिया, ये दान था समय का दान. जो उन्होंने उन स्पेशल बच्चों के लिए दिया, जिन्हें इस भागती दौड़ती जिंदगी में लोग बिसरा चुके हैं.

जयपुर के परिवार ने स्पेशल बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रांति का त्योहार

हिंदी विषय की व्याख्याता और राष्ट्रपति से सम्मानित डॉ. मधु गुप्ता अपने परिवार के साथ मकर सक्रांति मनाने अहान फाउंडेशन पहुंची. जहां स्पेशल बच्चों के लिए क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया, जिसमें राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं से जुड़े और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए.

इस संबंध में उन्होंने बताया कि पूरे भारत में मकर सक्रांति मनाया जा रहा है. ऐसे में विचार आया कि स्पेशल बच्चों के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाए. बच्चों को कुछ देना चाहते थे, यही वजह है कि उनके लिए क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया, जिसमें वो अपनी नॉलेज का टेस्ट दें.

पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 : सिटीजन फीडबैक में 1400 अंक लाने की तैयारी में जयपुर

अहान फाउंडेशन की सेक्रेट्री मीता माथुर ने बताया कि उनकी संस्थान में करीब 30 नियमित छात्र हैं, जिन्हें यहां वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही फंक्शनल एजुकेशन भी दी जाती है. उन्होंने बताया कि क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों से कुछ सवाल पूछे गए जिनका बच्चों ने उत्साह के साथ जवाब दिया और उन्हें स्टेशनरी गिफ्ट दिए गए.

जयपुर. मकर सक्रांति, जिसे दान-पुण्य का महापर्व कहा गया है. इस दिन तिल-गुड़ के दान से लेकर सुहागनों की सामग्री के दान का विशेष महत्व माना गया है. जिले में बुधवार सुबह से ही ये दौर शुरू हुआ. लेकिन, जयपुर के एक परिवार ने इससे आगे बढ़कर एक विशेष दान दिया, ये दान था समय का दान. जो उन्होंने उन स्पेशल बच्चों के लिए दिया, जिन्हें इस भागती दौड़ती जिंदगी में लोग बिसरा चुके हैं.

जयपुर के परिवार ने स्पेशल बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रांति का त्योहार

हिंदी विषय की व्याख्याता और राष्ट्रपति से सम्मानित डॉ. मधु गुप्ता अपने परिवार के साथ मकर सक्रांति मनाने अहान फाउंडेशन पहुंची. जहां स्पेशल बच्चों के लिए क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया, जिसमें राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं से जुड़े और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए.

इस संबंध में उन्होंने बताया कि पूरे भारत में मकर सक्रांति मनाया जा रहा है. ऐसे में विचार आया कि स्पेशल बच्चों के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाए. बच्चों को कुछ देना चाहते थे, यही वजह है कि उनके लिए क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया, जिसमें वो अपनी नॉलेज का टेस्ट दें.

पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 : सिटीजन फीडबैक में 1400 अंक लाने की तैयारी में जयपुर

अहान फाउंडेशन की सेक्रेट्री मीता माथुर ने बताया कि उनकी संस्थान में करीब 30 नियमित छात्र हैं, जिन्हें यहां वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही फंक्शनल एजुकेशन भी दी जाती है. उन्होंने बताया कि क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों से कुछ सवाल पूछे गए जिनका बच्चों ने उत्साह के साथ जवाब दिया और उन्हें स्टेशनरी गिफ्ट दिए गए.

Intro:जयपुर - हिंदू मान्यताओं के अनुसार मकर सक्रांति पर दान का बड़ा महत्व है। इसी महत्व को समझते हुए जयपुर का एक परिवार स्पेशल बच्चों के साथ मकर सक्रांति मनाने पहुंचा। और यहां उनके लिए क्विज कंपटीशन आयोजित कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए सच्चा दान किया गया।


Body:मकर सक्रांति, जिसे दान पुण्य का महापर्व कहा गया है। आज तिल गुड़ के दान से लेकर सुहागनों की सामग्री के दान का विशेष महत्व माना गया है। राजधानी जयपुर में सुबह से ये दौर शुरू हुआ। लेकिन जयपुर के एक परिवार ने इससे आगे बढ़कर एक विशेष दान दिया। ये दान था समय का दान। जो उन्होंने उन स्पेशल बच्चों के लिए दिया, जिन्हें इस भागती दौड़ती जिंदगी में लोग बिसरा चुके हैं। हिंदी विषय की व्याख्याता और राष्ट्रपति से सम्मानित डॉ मधु गुप्ता अपने परिवार के साथ मकर सक्रांति मनाने अहान फाउंडेशन पहुंची। जहां स्पेशल बच्चों के लिए क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया। जिसमें राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं से जुड़े और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पूरा भारत आज मकर सक्रांति मना रहा है। ऐसे में विचार आया की स्पेशल बच्चों के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाए। बच्चों को कुछ देना चाहते थे, यही वजह है कि उनके लिए क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया। जिसमें वो अपनी नॉलेज का टेस्ट दें, और उसमें कुछ जीते। ताकि उनका आत्म सम्मान बना रहे। वहीं अहान फाउंडेशन की सेक्रेट्री मीता माथुर ने बताया कि उनकी संस्थान में करीब 30 नियमित छात्र हैं। जिन्हें यहां वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही फंक्शनल एजुकेशन भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि आज क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों से कुछ सवाल पूछे गए जिनका बच्चों ने उत्साह के साथ जवाब दिया। और उन्हें स्टेशनरी गिफ्ट दिए गए।
बाईट - डॉ. मधु गुप्ता, शिक्षिका
बाईट - मीता माथुर, सेक्रेट्री, अहान फाउंडेशन


Conclusion:वाकई, सच्चा दान वही है जो किसी जरूरतमंद के काम आ सके। इन स्पेशल बच्चों के लिये तो उनको दिया गया समय ही सबसे ज्यादा जरूरी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.