जयपुर. राजस्थान के इतिहास में पहली बार एक राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता क्वीन ऑफ इंडिया ब्यूटी पेजेंट (Queen of india beauty pageant) का आयोजन होने जा रहा है. आगामी फरवरी में जयपुर में होने वाले क्वीन ऑफ इंडिया ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन जयपुर, इंदौर, चंडीगढ़ और मुंबई में होंगे. वहीं अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल और बिग बॉस फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ब्यूटी पेजेंट की जूरी मेंबर्स होगी.
ब्यूटी पेजेंट की एक्टर व बॉलीवुड कोरियोग्राफर गौरव योगी, राजस्थानी सिंगर सीमा मिश्रा, बॉलीवुड डिजाइनर संजय शर्मा और इंटरनेशनल मारवाड़ी फेडरेशन राजस्थान के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया.
यह भी पढ़ें. 'रावण' को रिहाई का इंतजार...फैसला 10 नवंबर को
इस मौके पर क्वीन ऑफ इंडिया के संस्थापक व डायरेक्टर मोनू वर्मा ने बताया कि क्वीन ऑफ राजस्थान से मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया और सफलता के बाद इस राष्ट्रीय आधारित ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया जा रहा है. शो मे ग्रुमिंग सेशन, फिटनेस सेशन, मेकअप वर्कशॉप, सौंदर्य विकास-पत्र, व्यक्तित्व विकास, स्टेज कोरियोग्राफी, प्रश्नावली प्रशिक्षण, स्टैंडिंग पोज जैसी थीम पर कंपटीशन होंगे.
इस प्रतियोगिता में मिस एंड मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया (Miss and Mrs Queen of India) जैसे दो सेगमेंट है. जिसमें मिस क्वीन ऑफ इंडिया की आयु 16 से और हाईट 5.2 फिट से अधिक और मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया की उम्र 18 से और हाईट 5.2 फिट से अधिक है.
यह भी पढ़ें. जयपुरः फीस को लेकर स्कूल संचालक और अभिभावक आमने-सामने, शिक्षा मंत्री डोटासरा का बयान
इस ब्यूटी पेजेंट का उद्देश्य आज की महिलाओं जो विवाहित या अविवाहित है, उनकी उपलब्धियों, परिवार के प्रति प्रतिबद्धता व जिनके पास एक मकसद हो और जीवन में कुछ खास करने का सपना हो उनको विकसित करना और बढ़ावा देना है. जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी आंतरिक सुंदरता से लोगों का दिल जीतने के लिए एक मंच मिलेगा.