जयपुर. इस रणजी सीजन में राजस्थान टीम की शुरुआत हार के साथ हुई है. राजस्थान और पंजाब के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को करारी शिकस्त दी और मुकाबला 10 विकेट से जीता.
शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने मैच के अंतिम दिन मुकाबला जीत लिया. पंजाब ने राजस्थान को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में मात देते हुए यह जीत दर्ज की है. राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 257 रन बनाए और जिसके बाद पंजाब ने पहली पारी में ही कुल 358 रन बनाए.
पढ़ें: राजस्थान यूनिवर्सिटी की डिग्रियों का हुआ ग्रेस पास, 19 दिसंबर को होगा Convocation
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम महज 158 रन पर ही ढेर हो गई. राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में पंजाब की गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया. पंजाब की ओर से सनवीर सिंह ने तीन और बलतेज, मयंक मारकंडे, गुरकीरत मान ने दो-दो विकेट लिए. ऐसे में पंजाब को जीत के लिए 68 रन का लक्ष्य मिला. जिसे पंजाब ने आसानी से हासिल कर लिया. पंजाब के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल (36) और सनवीर सिंह (26) की पारियों की बदौलत पंजाब ने राजस्थान पर जीत दर्ज की.