जयपुर. राजधानी की चांदपोल अनाज मंडी में पार्किंग स्थल पर बनाए जा रहे सामुदायिक भवन को लेकर विरोध तेज हो गया है. मंडी के व्यापारियों ने शनिवार को पूर्व विधायक और भाजपा नेता मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में मंडी परिसर में धरना दिया. व्यापारियों ने कहा कि मंडी में पार्किंग स्थल पर किशनपोल विधायक अमीन कागजी द्वारा मनमाने तरीके से सामुदायिक भवन बनवाया जा रहा है. यहां सामुदायिक भवन से ज्यादा जरूरत पार्किंग स्थल की है.
पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता का कहना है कि वे व्यापारियों के समर्थन में हैं. पार्किंग स्थल पर सामुदायिक भवन का निर्माण विधायक अमीन कागजी की मनमर्जी से किया जा रहा है. उसे रुकवाने की मांग व्यापारी कर रहे हैं. मोहनलाल गुप्ता का कहना है कि इस मंडी का जो नक्शा स्वीकृत है, उसमें कहीं भी सामुदायिक भवन नहीं दिखाया गया है. उस नक्शे में यह जगह पार्किंग स्थल की है. उसमें बदलाव करके बिना नगर निगम की स्वीकृति लिए यहां सामुदायिक भवन बनवाया जा रहा है.
पढ़ें: कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को किसानों ने घेरा, काले झंडे दिखाए
उन्होंने कहा कि इसका विरोध है और जब तक यह काम बंद नहीं हो जाएगा, तब तक यह विरोध जारी रहेगा. इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता व्यापारियों के साथ खड़ा है. यहां मंडी का विकास करवाकर व्यापारियों को सुविधा मिलनी चाहिए, लेकिन विधायक मनमानी कर यहां सामुदायिक भवन बनवा रहे हैं.
धरनास्थल पर पहुंचे सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि स्मार्ट सिटी की बैठक में कई योजनाओं को शामिल करने का प्रस्ताव लिया गया. कुछ दिन पहले मंडी के व्यापारी मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में उनसे मिले थे. तब भी अधिकारियों से बात कर सामुदायिक भवन के बारे में पुनर्विचार करने को कहा था. अभी भी अधिकारियों से बात हुई है. उन्होंने भी पुनर्विचार कर सामुदायिक भवन के काम को रुकवाने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें: राजस्थान : किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
सांसद बोहरा ने कहा कि यदि यहां सामुदायिक भवन के काम को रुकवाया नहीं जाता है, तो आंदोलन तेज किया जाएगा. जिसमें वे खुद भी धरने पर बैठेंगे. फिलहाल, सांसद रामचरण बोहरा के आश्वासन पर पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता और व्यापारियों ने धरना खत्म कर दिया है.