जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं और पेपर लीक मामले को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को राजधानी राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. बता दें कि वित्त विभाग और कुलपति सचिवालय के बाहर राजस्थान विश्वविद्यालय के महासचिव महावीर गुर्जर के नेतृत्व में काफी संख्या में छात्र एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया.
नए वित्तीय नियंत्रक और कुलपति के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय के महासचिव महावीर गुर्जर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी मुख्य मांग है कि जो पेपर लीक हो रहे हैं और पेपर लीक होने के बावजूद भी विश्वविद्यालय की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, उस पर जल्द कार्रवाई हो और आगे ऐसी कोई समस्या नहीं आये.
महावीर गुर्जर ने कहा कि हाल ही में 2 दिन पहले राजस्थान विश्वविद्यालय में नए वितीय नितन्त्रक ने ज्वाइन किया है, जिनको राजस्थान विश्वविद्यालय की किसी भी वस्तु और कामकाज के बारे में जानकारी नहीं है. महावीर गुर्जर ने कहा कि हम पिछले 2 दिनों से उनके पास कई काम लेकर गए थे, लेकिन वह कहते हैं कि पहले मैं इसे मेरे पीए से चेक कराउंगा. उसके बाद मैं करूंगा.
पढ़ें- भीलवाड़ा पहुंची आम आदमी पार्टी की राष्ट्र निर्माण यात्रा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
छात्रों ने अपनी मांग रखी कि राजस्थान विश्वविद्यालय में दबाव से पुराने एफए को लाया जाए. महावीर गुर्जर ने कहा कि जब पुराने एफए विश्वविद्यालय में आए थे तो उन्होंने छात्रों के हितों में कई कार्य किए थे. जिसमें उन्होंने लाइब्रेरी जैसी मांगों सहित कई मुद्दों पर कार्य किया था. महावीर गुर्जर ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पुराने एफए का तबादला कर दिया गया. इसलिए हमारी मांग है कि जब तक विश्वविद्यालय में पुराने एफए वापस नहीं आएंगे, तब तक विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा.