जयपुर. चिकित्सक शिक्षकों की एक बार फिर सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की चर्चा शुरू होते ही चिकित्सक शिक्षकों का विरोध शुरू हो चूका है. इस मामले को लेकर मंगलवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स और मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन राजस्थान ने विरोध में ज्ञापन दिया था, जिसके बाद बुधवार को सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, शिक्षकों और रेजिडेंट डॉक्टरों ने अस्पताल में विरोध-प्रदर्शन किया.
जहां डॉक्टरों का कहना है कि पहले चिकित्सक डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 55 वर्ष थी, जिसे लगातार बढ़ाते बढ़ाते 65 वर्ष तक कर दी है और अब एक बार फिर इसे बढ़ाने की बात चल रही है. सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने पर युवा डॉक्टरों को मौका नहीं मिल रहा. साथ ही चिकित्सा में जो नई तकनीकी आ रही है उसे भी उम्रदराज डॉक्टर नहीं अपना पाते.
इसलिए सरकार को सेवानिवृत्ति की उम्र नहीं बढ़ानी चाहिए. वहीं रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि सरकार को सेवानिवृत्ति की उम्र 65 से कम कर 62 वर्ष करनी चाहिए, यदि सरकार इसे कम नहीं करके उम्र बढाती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.