जयपुर. शहर के कर्बला मैदान पर 17 फरवरी को दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर सीएए, एनआरसी और एन पी आर के विरोध में धरना शुरू किया गया था. जो 17 फरवरी से लगातार जारी है और इसमें महिलाओं की तादाद सबसे अधिक है.
इस धरने प्रदर्शन के जरिए विशेष समुदाय की महिलाएं सीएए, एनआरसी और एन पी आर का लगातार विरोध प्रदर्शन कर ही थी, लेकिन राज्य सरकार की धारा 144 लागू होने के चलते इस धरने को आगे भी जारी रखने का फैसला किया गया है लेकिन यहां केवल 4 महिलाएं ही धरना देगी ताकि धारा 144 का उल्लंघन नहीं हो और अन्य लोग 4-4 का समूह बनाकर लोगों को घर-घर जाकर सीएए, एनआरसी और एन पी के विरोध में जागरूक करेंगी.
पढ़ेंः जयपुर का शाहीन बाग हुआ खाली, घर लौटे प्रदर्शनकारी
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के आतंक के चलते राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी है ताकि 5 से ज्यादा लोग एक जगह पर जमा नहीं हो और लोगों को इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। इसी को देखते हुए कर्बला मैदान पर चल रहे धरने के संबंध में यह फैसला किया गया है.
धरना संयोजक हाफिज मंजूर ने बताया कि इस धरने के चलते हम लोग घर-घर जाकर लोगों को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के संबंध में जागरूक नहीं कर पा रहे थे लेकिन धारा 144 के चलते हमें यह मौका भी हमे मिल गया है. अब हम घर गली मोहल्लों और बस्तियों में घर घर जाकर लोगों को सीएए, एन आर सी और एनपीआर के खिलाफ जागरूक करेंगे.