जयपुर. जोन इंचार्ज रूपचंद और जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय से नारेबाजी करते हुए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां गहलोत सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान में दलितों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की.
उन्होंने कहा कि जब से गहलोत सरकार बनी है तब से दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. दलितों की बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म किए जा रहे हैं और उनके बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है. बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की मांग की है. बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे दलित समाज डरा हुआ है.
हनुमानगढ़, नागौर, भरतपुर, अलवर, जालोर सहित कई जिलों में युवाओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है और पुलिस सभी मामलों में लीपापोती करने में लगी है. बीएसपी ने मांग की कि पीट-पीटकर की गई हत्याओं के मामलों में सरकार मॉब लिंचिंग जैसे कानून का प्रयोग कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को सजा दे.
जोन इंचार्ज रूपचंद्र ने कहा कि बीएसपी पार्टी दलितों सहित हर वर्ग के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी. रूपचंद ने कहा कि पहले बहन मायावती ने कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन दिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमारे साथ कुठाराघात किया और हमारे 6 विधायकों को लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल करवाया. कांग्रेस ने हमारे साथ गद्दारी की.
मायावती ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. रूपचंद ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है और हमारे 6 विधायकों की सदस्यता जरूर रद्द होगी. राजस्थान में फिर से चुनाव होंगे और बहुजन समाज पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत कर सत्ता में भागीदारी करेगी.