जयपुर. राजधानी जयपुर में भी नागरिक संशोधन विधेयक (CAB) का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. बड़ी संख्या में युवाओं ने गांधी सर्किल पर धरना देकर बिल के खिलाफ आवाज उठाई. जिसमें युवाओं ने हाथो में तख्तियां और बैनर लेकर विधेयक के विरोध में जमकर नारेबाजी कर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओ ने आरएसएस गो-बैक के नारे भी लगाए. साथ ही अपने नारों में सत्ताधारी बीजेपी को सतर्क करते दिखे.
इस मौके पर पीयूसीएल प्रेसिडेंट कविता श्रीवास्तव ने कहा कि मानव अधिकार दिवस की शुरुआत इस वर्ष, भेदभाव पूर्ण, नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पारित करके किया गया है. यह विडंबना है कि जिस दिन बराबरी, इज्जत, भाईचारे की बात होनी थी उस दिन सामनता, बुनियादी हकों को छीनने वाला और देश को अंधकार में डुबो देने वाला कानून को पारित किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अफसोस है, कि प्रधानमंत्री ने उसे मानवता के मूल्यों को स्थापित करने वाला कानून बताया है.
पढ़ेंः जयपुरः प्रसूता की मौत के बाद धरने पर बैठे परिजन, अस्पताल से समझौता के बाद माने
कविता ने बताया कि CAB से मुसलमान को छोड़कर पड़ोसी देश के हर प्रवासियों कॉम को नागरिकता मिलेगी. जो अनुच्छेद 14 समानता के अधिकार के विरुद्ध है और प्रधानमंत्री का कथन निंदनीय है. क्योंकि CAB कानून संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है. ऐसे में इसका पुरजोर विरोध करेंगे. इसी को लेकर विधेयक की कॉपी को फाड़कर जलाया गया है.