ETV Bharat / city

परिवहन कार्यालय में पुलिस कार्रवाई का विरोध...पुलिस कमिश्नर, परिवहन आयुक्त से मिले परिवहन निरीक्षक

ट्रकों के फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन के करीब दो साल पुराने मामले में परिवहन कर्मियों की गिरफ्तारी का परिवहन निरीक्षकों ने विरोध जताया है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और परिवहन आयुक्त रवि जैन से भी मुलाकात की है.

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:34 PM IST

Transport Office Jaipur,  Protest against police action in Transport Office,  Transport Inspector Protest Jaipur
परिवहन कार्यालय में पुलिस कार्रवाई का विरोध

जयपुर. ट्रकों के फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन के करीब दो साल पुराने मामले में परिवहन कर्मियों की गिरफ्तारी का परिवहन निरीक्षकों ने विरोध जताया है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और परिवहन आयुक्त रवि जैन से भी मुलाकात की है.

ट्रकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के दो साल पुराने मामले में राजधानी के झालाना स्थित आरटीओ कार्यालय में पिछले दिनों हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारियों में रोष है. राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के बैनर तले परिवहन निरीक्षकों ने जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और परिवहन आयुक्त रवि जैन से मुलाकात कर परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर पुलिस कार्रवाई पर विरोध जताया और ज्ञापन दिया.

पढ़ें- फोन टैपिंग मामले में डोटासरा ने कहा- दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराकर उसे सीबीआई को देकर हमारे ऊपर दबाव बनाना चाहते हैं

परिवहन निरीक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ट्रकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन से जुड़े 2019 के एक मामले में खो नागोरियान थाना पुलिस ने परिवहन निरीक्षक सत्येंद्र कुमार शर्मा और कनिष्ठ सहायक जहांगीर खान को गिरफ्तार किया है. उन पर दलाल नजीर खान से मिलकर 45 ट्रकों का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करने का आरोप है. उनका कहना है कि जांच में गलत पाए जाने पर तत्कालीन जिला परिवहन अधिकारी ने उसी समय इन वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया था.

डीटीओ जाकिर हुसैन ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस बिना ठोस सबूतों के कार्रवाई कर रही है. ऐसे में परिवहन विभाग के कर्मचारियों की गिरफ्तारी न्यायोचित नहीं है. राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के जयपुर रीजन अध्यक्ष यशपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह और राजसिंह सहित अन्य परिवहन निरीक्षकों ने पुलिस कमिश्नर और परिवहन आयुक्त से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को सजा दिलवाई जाए. लेकिन निर्दोष कर्मचारियों को परेशान नहीं करने की भी उन्होंने मांग उठाई है.

जयपुर. ट्रकों के फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन के करीब दो साल पुराने मामले में परिवहन कर्मियों की गिरफ्तारी का परिवहन निरीक्षकों ने विरोध जताया है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और परिवहन आयुक्त रवि जैन से भी मुलाकात की है.

ट्रकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के दो साल पुराने मामले में राजधानी के झालाना स्थित आरटीओ कार्यालय में पिछले दिनों हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारियों में रोष है. राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के बैनर तले परिवहन निरीक्षकों ने जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और परिवहन आयुक्त रवि जैन से मुलाकात कर परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर पुलिस कार्रवाई पर विरोध जताया और ज्ञापन दिया.

पढ़ें- फोन टैपिंग मामले में डोटासरा ने कहा- दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराकर उसे सीबीआई को देकर हमारे ऊपर दबाव बनाना चाहते हैं

परिवहन निरीक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ट्रकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन से जुड़े 2019 के एक मामले में खो नागोरियान थाना पुलिस ने परिवहन निरीक्षक सत्येंद्र कुमार शर्मा और कनिष्ठ सहायक जहांगीर खान को गिरफ्तार किया है. उन पर दलाल नजीर खान से मिलकर 45 ट्रकों का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करने का आरोप है. उनका कहना है कि जांच में गलत पाए जाने पर तत्कालीन जिला परिवहन अधिकारी ने उसी समय इन वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया था.

डीटीओ जाकिर हुसैन ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस बिना ठोस सबूतों के कार्रवाई कर रही है. ऐसे में परिवहन विभाग के कर्मचारियों की गिरफ्तारी न्यायोचित नहीं है. राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के जयपुर रीजन अध्यक्ष यशपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह और राजसिंह सहित अन्य परिवहन निरीक्षकों ने पुलिस कमिश्नर और परिवहन आयुक्त से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को सजा दिलवाई जाए. लेकिन निर्दोष कर्मचारियों को परेशान नहीं करने की भी उन्होंने मांग उठाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.