जयपुर. प्रदेश के मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है क्योंकि रेजिडेंट चिकित्सकों ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित कर दिया है. दरअसल, मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने शनिवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया और मांगों पर सहमति बनने के बाद रेजिडेंट चिकित्सकों ने हड़ताल स्थगित कर दी है.
वार्ता के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ हुई वार्ता के बाद अधिकांश मांगों पर सहमति बन गई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा, शिक्षा वैभव गालरिया और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी को रेजिडेंट चिकित्सकों की मांगों और समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- जयपुर में अपनी मांगों को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार
चिकित्सा मंत्री ने यह भी कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से अटैच सभी अस्पतालों में पुलिस व्यवस्था और केंद्रीयकृत सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड लगाए जाएंगे.
रघु शर्मा ने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए हॉस्टल सुविधा के साथ-साथ आवास भत्ता बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव जल्द ही तैयार किया जाएगा. इसके अलावा सीनियर रेजिडेंटशिप के लिए एक वर्ष की सेवारत चिकित्सा की प्रक्रिया पर पुनर्विचार किया जाएगा. चिकित्सा मंत्री के साथ हुई इस वार्ता में जार्ड के प्रतिनिधि डॉ. अजीत बागड़ा, डॉ. रामचरण जांगू, डॉ. रविंद्र बिजारणिया, डॉ. रघुवीर मीणा के अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा मौजूद रहे.