जयपुर. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान ने जयपुर और जोधपुर में बने अधिवक्ता भवनों को कोविड केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव लिया है. वहीं, दोनों भवनों में सेंटर को शुरू करने के लिए हाईकोर्ट प्रशासन और राज्य सरकार से गुहार की गई है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की नियमित बैठक में न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह का तबादला जयपुर पीठ से करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
पढ़ें- तीन साल से चिकित्सक को वेतन नहीं देने पर राजस्थान हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
बार काउंसिल की ओर से मंगलवार को चेयरमैन कुलदीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं भवनों में कोविड केयर सेंटर शुरू किया जाए और उसमें अधिवक्ताओं व उनके परिजनों को प्राथमिकता दी जाए. मुख्यमंत्री की ओर से की गई बजट घोषणा के दस करोड़ रुपए भी राज्य सरकार से मांगे गए हैं.
बैठक में शामिल काउंसिल के सदस्य सुशील शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की प्रस्तावित नियुक्ति को लेकर भी काउंसिल ने अपना विरोध दर्ज कराया है. इसके साथ ही वकील कोटे से न्यायाधीशों की कमी को दूर करने की बात कही गई है. काउंसिल ने मांग की है कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की अंतिम तिथि को भी बढ़ाया जाए ताकि विभिन्न बार एसोसिएशन कैंप लगाकर योजना से अधिवक्ताओं को जोड़ सकें.
दूसरी ओर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक में भी कई प्रस्ताव पारित किए गए. एसोसिएशन के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा और महासचिव गिर्राज शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता विरोधी रुख को देखते हुए न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह का तबादला जयपुर पीठ से बाहर करने के साथ ही अधिवक्ताओं के लिए कोविड कंट्रोल रूम बनाने और अधिवक्ता कोविड आपदा राहत कोष गठित करने का प्रस्ताव लिया गया है.