जयपुर. शहर में सवाई मानसिंह अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर अब एक ही थाना क्षेत्र सीमा के अंदर आएगा. इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा सचिव की ओर से प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही ट्रामा सेंटर और एसएमएस हॉस्पिटल मोती डूंगरी थाना क्षेत्र सीमा में आएंगे.
हाल ही में सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एक नर्सिंग कर्मी के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी और ये ट्रामा सेंटर अशोक नगर थाना क्षेत्र में पड़ता है और वहीं सवाई मानसिंह अस्पताल में बनाई गई पुलिस चौकी मोती डूंगरी थाना क्षेत्र की है तो ऐसे में ट्रॉमा सेंटर में हुई मारपीट के बाद मोती डूंगरी थाना क्षेत्र ने हस्तक्षेप करने से मना कर दिया था.
पढ़ें- एईएन भर्ती 2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम एक साल बाद भी नहीं आया, धरने पर बैठे अभ्यर्थी
जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को पत्र लिखा और सवाई मानसिंह अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर और सुपर स्पेशलिटी सेंटर की बिल्डिंग को एक ही थाना क्षेत्र में लाने की बात कही है.