ETV Bharat / city

17 समितियों के 21 चेयरमैन, 7 समिति और बनाने के लिए गहलोत सरकार को भेजा प्रस्ताव - Jaipur News

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में सफाई और विद्युत को तीन-तीन हिस्सों में बांटते हुए 6 चेयरमैन बनाए गए हैं. ग्रेटर नगर निगम में 17 समितियों के 21 चेयरमैन बनाए गए हैं. इसके अलावा महापौर ने 7 और समितियां बनाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है.

Jaipur Greater Municipal Corporation,  Proposal sent to gehlot government
गहलोत सरकार को भेजा प्रस्ताव
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 5:09 AM IST

जयपुर. शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था और लाइटिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नगर निगम में सफाई और विद्युत को तीन-तीन हिस्सों में बांटते हुए 6 चेयरमैन बनाए गए हैं. ग्रेटर नगर निगम में 17 समितियों के 21 चेयरमैन बनाए गए हैं. इसके अलावा महापौर ने 7 और समितियां बनाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है.

Jaipur Greater Municipal Corporation,  Proposal sent to gehlot government
गहलोत सरकार को भेजा प्रस्ताव-1

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 55(3)(vii) के अंतर्गत निर्धारित समितियों के अतिरिक्त निगम में जनप्रतिनिधियों के अधिक से अधिक प्रभावी पर्यवेक्षण को ध्यान में रखते हुए, आवश्यकता अनुसार 7 अतिरिक्त समिति का गठन करने के लिए बोर्ड से अनुमोदन के बाद प्रकरण राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया है.

Jaipur Greater Municipal Corporation,  Proposal sent to gehlot government
गहलोत सरकार को भेजा प्रस्ताव-2

पढ़ें- भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित

राज्य सरकार को भेजी गई समितियां और उनके चेयरमैन...

  • नगरीय विकास कर - विकास बारेठ
  • सामाजिक सहायक एवं लोक कल्याण - गजेंद्र सिंह चिराणा
  • वर्षा जल पुनर्भरण एवं संरक्षण - शंकर लाल शर्मा
  • फुटकर व्यवसाय पुनर्वास - अरुण शर्मा
  • सीवरेज संधारण - अक्षत खूंटेटा
  • अतिक्रमण निरोधक समिति - लक्ष्मण लूणीवाल
  • अवैध भवन निर्माण निरोधक समिति - नरेंद्र सिंह

राज्य सरकार को भेजी गई समितियों में सर्वाधिक तीन चेयरमैन झोटवाड़ा विधानसभा से हैं. इनमें विकास बारेठ और गजेंद्र सिंह चिराणा निर्दलीय पार्षद हैं. इसके अलावा सांगानेर से दो, मालवीय नगर और विद्याधर नगर से एक-एक पार्षद को चेयरमैन बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

Jaipur Greater Municipal Corporation,  Proposal sent to gehlot government
गहलोत सरकार को भेजा प्रस्ताव-3

राज्य सरकार को भेजी गई सभी 7 समितियों में अध्यक्ष के अलावा 6 सदस्य और 3 सदस्य धारा 56 के अंतर्गत तय करते हुए प्रस्ताव भेजा गया है. उधर, कांग्रेस ने मेयर पर खुद के वार्ड 87 से कमेटियों में 8 सदस्य बनाने का आरोप लगाया है. इनमें से तीन सदस्यों को दो-दो कमेटियों में जगह दी गई है यानी अकेले वार्ड प्रत्याशी से 11 प्रतिनिधित्व दिए गए हैं.

जयपुर. शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था और लाइटिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नगर निगम में सफाई और विद्युत को तीन-तीन हिस्सों में बांटते हुए 6 चेयरमैन बनाए गए हैं. ग्रेटर नगर निगम में 17 समितियों के 21 चेयरमैन बनाए गए हैं. इसके अलावा महापौर ने 7 और समितियां बनाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है.

Jaipur Greater Municipal Corporation,  Proposal sent to gehlot government
गहलोत सरकार को भेजा प्रस्ताव-1

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 55(3)(vii) के अंतर्गत निर्धारित समितियों के अतिरिक्त निगम में जनप्रतिनिधियों के अधिक से अधिक प्रभावी पर्यवेक्षण को ध्यान में रखते हुए, आवश्यकता अनुसार 7 अतिरिक्त समिति का गठन करने के लिए बोर्ड से अनुमोदन के बाद प्रकरण राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया है.

Jaipur Greater Municipal Corporation,  Proposal sent to gehlot government
गहलोत सरकार को भेजा प्रस्ताव-2

पढ़ें- भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित

राज्य सरकार को भेजी गई समितियां और उनके चेयरमैन...

  • नगरीय विकास कर - विकास बारेठ
  • सामाजिक सहायक एवं लोक कल्याण - गजेंद्र सिंह चिराणा
  • वर्षा जल पुनर्भरण एवं संरक्षण - शंकर लाल शर्मा
  • फुटकर व्यवसाय पुनर्वास - अरुण शर्मा
  • सीवरेज संधारण - अक्षत खूंटेटा
  • अतिक्रमण निरोधक समिति - लक्ष्मण लूणीवाल
  • अवैध भवन निर्माण निरोधक समिति - नरेंद्र सिंह

राज्य सरकार को भेजी गई समितियों में सर्वाधिक तीन चेयरमैन झोटवाड़ा विधानसभा से हैं. इनमें विकास बारेठ और गजेंद्र सिंह चिराणा निर्दलीय पार्षद हैं. इसके अलावा सांगानेर से दो, मालवीय नगर और विद्याधर नगर से एक-एक पार्षद को चेयरमैन बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

Jaipur Greater Municipal Corporation,  Proposal sent to gehlot government
गहलोत सरकार को भेजा प्रस्ताव-3

राज्य सरकार को भेजी गई सभी 7 समितियों में अध्यक्ष के अलावा 6 सदस्य और 3 सदस्य धारा 56 के अंतर्गत तय करते हुए प्रस्ताव भेजा गया है. उधर, कांग्रेस ने मेयर पर खुद के वार्ड 87 से कमेटियों में 8 सदस्य बनाने का आरोप लगाया है. इनमें से तीन सदस्यों को दो-दो कमेटियों में जगह दी गई है यानी अकेले वार्ड प्रत्याशी से 11 प्रतिनिधित्व दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.