जयपुर. एसीबी मुख्यालय की स्पेशल विंग की ओर से एक परिवहन निरीक्षक के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रकरण दर्ज करने के बाद एसीबी की इंटेलिजेंस विंग की ओर से आरोपी परिवहन निरीक्षक के तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी को आरोपी परिवहन निरीक्षक के खिलाफ काफी लंबे समय से भ्रष्टाचार में लिप्त होने और भ्रष्टाचार करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी.
जिस पर एसीबी की स्पेशल यूनिट की तरफ से आरोपी परिवहन निरीक्षक पर नजर रखी जा रही थी और एसीबी की ओर से की गई प्रारंभिक पड़ताल में आय से अधिक संपत्ति उजागर होने पर कार्रवाई की गई.
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि चोमू डीटीओ ऑफिस में कार्यरत परिवहन निरीक्षक जगदीश नारायण मीणा के खिलाफ काफी लंबे समय से भ्रष्ट आचरण के माध्यम से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त होने पर एसीबी की इंटेलिजेंस विंग ने आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज करते हुए मंगलवार को छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पढ़ेंः गहलोत सरकार को बैंसला की सीधी चेतावनी, कहा- आंदोलन जरूर होगा...1 नवंबर को हमारे ही नियम चलेंगे
एसीबी की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में आरोपी परिवहन निरीक्षक जगदीश नारायण मीणा द्वारा 2.75 करोड़ रुपए की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करना उजागर हुआ है. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी टीम ने आरोपी के आगरा रोड पालडी मीणा, बस्सी स्थित पैतृक निवास और चौमूं स्थित डीटीओ कार्यालय में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पढ़ेंः सिंधिया के गढ़ में गरजेंगे सचिन पायलट, 2 दिन में करेंगे 9 से ज्यादा सभाएं
कार्रवाई के दौरान चल-अचल संपत्ति से संबंधित अनेक दस्तावेज एसीबी टीम की ओर से जप्त किए गए हैं. इसके साथ ही एसीबी डीजी बीएल सोनी की तरफ से आमजन से अपील भी की गई है कि यदि कोई भी सरकारी व्यक्ति उनसे किसी भी काम की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो उसे रिश्वत बिल्कुल भी ना दें और उसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में करें.