जयपुर. टोंक ACB टीम ने बुधवार को 1000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए डॉ. ज्ञानेंद्र बंसल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. अब ACB ने डॉक्टर के जयपुर स्थित आवास पर छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान डॉक्टर के पास लाखों रुपए की नगदी और करोड़ों रुपए की संपत्ति उजागर हुई है.
टोंक के एमसीएच सआदत अस्पताल में डीएनसी करने के एवज में डॉ. ज्ञानेंद्र बंसल ने 1000 रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिस पर एसीबी टीम ने रिश्वतखोर चिकित्सक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और इसके साथ ही उसके पास 1 लाख 54 हजार 830 रुपए भी बरामद किए. जिसके बारे में डॉ. ज्ञानेंद्र बंसल कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
यह भी पढ़ें. जयपुर : UD टैक्स नहीं चुकाने पर 11 दुकानें कुर्क, 7 करोड़ रुपए में बेचे 5 भूखंड
चिकित्सक ज्ञानेंद्र बंसल के जयपुर क्षेत्र आवास पर एसीबी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान ACB टीम को 5 लाख 39 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई. इसके साथ ही जगतपुरा में एक मकान, मालवीय नगर में एक फ्लैट और एक प्लॉट भी पाया गया. जिनकी कीमत करोड़ों रुपयों में बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें. जयपुर मंडल की DRM ने कोरोना काल में किए गए कार्यों की दी जानकारी, कहा-मालगाड़ियों की गति में हुई बढ़ोतरी
वहीं इसके साथ सोने चांदी के जेवरात, कई बैंक अकाउंट की पासबुक और बैंक लॉकर की जानकारी भी एसीबी के हाथ लगी है. बैंक लॉकर और बैंक अकाउंट को एसीबी ने सीज करवाया है और गुरुवार को बैंक अकाउंट और लॉकर की जांच की जाएगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक लॉकर और बैंक अकाउंट की छानबीन के बाद एक बड़ी अघोषित संपत्ति का खुलासा होगा.