जयपुर. राजधानी में बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की ओर से पुलिस मुख्यालय में लिस्ट भेजी गई. इस लिस्ट में पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत उन बहादुर पुलिसकर्मियों के नाम हैं, जिन्होंने विभिन्न घटनाक्रमों में सूझबूझ के साथ काम किया. साथ ही खूंखार बदमाशों को दबोचने के साथ-साथ लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को भी बनाए रखा.
दरअसल, पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत बहादुर सिपाहियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की सिफारिश की गई. बता दें कि राजधानी में बीते दिनों हुए विभिन्न घटनाक्रमों में पुलिसकर्मियों के कार्य को देखते हुए उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का फैसला किया गया है.
बता दें कि राजधानी के शास्त्री नगर में जीवाणु प्रकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो कांस्टेबल, भांकरोटा से हरियाणा की शातिर गैंग को दबोचने पर एक एएसआई और दो कांस्टेबल और बगरू में जीतू गैंग से मुठभेड़ करने वाले दो कॉन्स्टेबल और एक एएसआई को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने के लिए पुलिस कमिश्नरेट द्वारा प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 35 ASP के हुए तबादले
इसके साथ ही राजधानी के गलता गेट, रामगंज और शास्त्रीनगर नगर इलाके में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ने पर अपनी सूझबूझ के चलते उस पर काबू पाने वाले पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क देने का प्रस्ताव भी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.