जयपुर. प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में आए दिन महिलाओं और नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले सामने रहे हैं. महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, उनके कारण और निवारण विषय को लेकर जमाअत ए इस्लामी हिंद राजस्थान की ओर से पिंक सिटी प्रेस क्लब में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जमाअत ए इस्लामी हिंद के कार्यक्रम में महिलाओं पर अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार रखे. साथ ही इनके कारण व निवारण के प्रयास की दिशा में भी चर्चा की गई. जमाअत ए इस्लामी हिंद राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नजीमुद्दीन ने बताया कि बेटियों और महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारियां निभाने की जरूरत है. ताकि महिलाओं पर अत्याचार को रोका जा सके. इसमें आमजन के साथ सरकार को भी अपना दायित्व निभाना चाहिए.
जमाअत ए इस्लामी हिंद के जयपुर अध्यक्ष वकार अहमद ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे महिला अत्याचारों को लेकर जागृति अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत युवाओं को जागरूक किया जाएगा. ताकि देश में अपराधों का ग्राफ कम हो सके. वहीं महिला विंग सह सचिव रुबीना अबरार ने बताया कि बढ़ते अपराधों का सबसे बड़ा कारण शराबखोरी है, इसलिए शराब पर प्रतिबंध लगना चाहिए. वहीं सरकार को महिलाओं के लिए विशेष कानून बनाने चाहिए. ताकि अपराधियों में खौफ पैदा हो सके. कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. विद्या जैन, जमाअत ए इस्लामी हिंद के प्रदेश प्रशिक्षण सचिव इंजीनियर मोहम्मद रमजान सहित कई लोग मौजूद रहे.