जयपुर. कोटा विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के डीन रहे प्रो. राजीव जैन ने बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. प्रोफेसर जैन ने कोरोना संक्रमण के बीच फाइनल ईयर की परीक्षाओं को कुशल प्रबंधन के साथ कराए जाने को अपनी प्राथमिकता बताया.
1 महीने 27 दिन बाद बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति मिल गया. कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रो. राजीव जैन के नाम पर मुहर लगाई. 31 जुलाई, 2020 को प्रो. आरके कोठारी के सेवानिवृत्त होने के बाद से कुलपति के नाम को लेकर कयास लग रहे थे. इस बीच राजभवन की ओर से कार्यवाहक कुलपति के रूप में प्रो. जेपी यादव को राजस्थान विश्वविद्यालय की कमान सौंपी गई.
पढ़ें- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने तैयार किया 15 बिंदुओं का एजेंडा
बता दें कि इससे पहले भी एक बार कुलपति पद के लिए फाइल राजभवन भेजी थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से पैनल को रद्द करते हुए नए सिरे से कुलपति की तलाश करने के आदेश जारी किए गए. इसके बाद कुलपति सर्च कमेटी ने 4 नामों का पैनल तैयार कर राजभवन भेजा. करीब 1 सप्ताह पहले राजभवन फाइल भेज दी गई थी और बुधवार को कुलपति के नाम पर अंतिम मुहर लगी.
कार्यवाहक कुलपति प्रो. जेपी यादव ने प्रो. राजीव जैन को पदभार ग्रहण करवाया. इस दौरान राजीव जैन ने कहा कि सबसे पहले अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को आयोजित करवाने की चुनौती है और बिना कोरोना के खतरे के परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को साथ लेकर काम करने की भी बात कही.
पढ़ें- फीस लेने वाले स्कूलों को पाठ्यक्रम पूरा पढ़ाना अनिवार्य होगा : शिक्षा मंत्री
राजीव जैन ने कहा कि जहां भी टकराव की स्थिति होती है, वहां विवाद उत्पन्न होते हैं. ऐसे में कोशिश रहेगी कि किसी भी शिक्षक, कर्मचारी या अधिकारी के साथ विवाद ना हो. उन्होंने कहा कि यदि विवाद होता है तो इसमें यूनिवर्सिटी की तरक्की और काम ही रुकते हैं. इसलिए बिना किसी टकराव के यूनिवर्सिटी को आगे ले जाने का काम किया जाएगा.
जैन ने कहा कि वो वाणिज्य और प्रबंधन से जुड़े रहे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय का कार्य भी पूर्ण प्रबंधन से किया जाएगा. हालांकि प्रोफेसर जैन के इसी प्रबंधन की सबसे पहली परीक्षा यूजी और पीजी के फाइनल ईयर के एग्जाम के रूप में होगी.