ETV Bharat / city

जयपुर: कोविड अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों के वेतन भुगतान को लेकर हो रही समस्या - Covid Dedicated RUHS Hospital

जयपुर के कोविड डेडिकेटेड आरयूएचएस हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहें चिकित्सों के वेतन भुगतान को लेकर समस्याएं आ रही हैं. साथ ही डॉक्टरों ने कुछ समय पहले एपीओ अवधि के नियमितीकरण को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन भी किया था. वहीं एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि ऐसा तकनिकी दिक्कत के कारण हो रहा है.

कोविड डेडिकेटेड आरयूएचएस हॉस्पिटल, डॉक्टरों के वेतन भुगतान में समस्या, Jaipur News
डॉक्टरों के वेतन भुगतान में समस्या
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:20 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड आरयूएचएस हॉस्पिटल के कोरोना वॉरियर्स में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. कोरोना संकटकाल में दिन-रात मानवता की सेवा में लगे रहने वाले कई कोरोना वॉरियर्स वेतन भुगतान को लेकर जूझ रहे हैं. इसको लेकर कई बार एनस्थिसिया, मेडिसिन रेजिडेंट अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके हैं.

डॉक्टरों के वेतन भुगतान में समस्या

दरअसल राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में जो रेजिडेंट चिकित्सक मौत से लड़कर लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रहे हैं. उन्हें समय पर वेतन भुगतान नहीं मिल रहा है. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के 2017 बैच के एनस्थिसिया और मेडिसिन रेजिडेंट डॉक्टरों को यह समस्या आ रही है. इसके अलावा पिछले सवा महीने से ज्यादा वक्त से ये डॉक्टर स्थाई पोस्टिंग का भी इंतजार कर रहे हैं. वहीं एपीओ अवधि के नियमितीकरण को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन भी कर चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी इन डॉक्टरों की समस्यओं का समाधान नहीं हो पाया है.

ये पढ़ें: संविदाकर्मी की सेवा समाप्ति के मौखिक आदेश पर रोक

वहीं बिना वेतन काम करने को मजबूर कोरोना वॉरियर्स की समस्याओं को लेकर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि, ये तो एक छोटी सी समस्या है. जो कि एक टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से हुई होगी. इसे जल्द दूर कर लिया जाएगा. वहीं नियमितीकरण को लेकर डॉ. भंडारी कहा कि, जब यह डॉक्टर पास हुए उसके बाद ये सरकारी नौकरी में नहीं थे और सिर्फ मेडिकल स्टूडेंट्स थे. इन्होंने वापस जॉइन किया, ऐसे में कुछ समस्या हो जाती है, ये बहुत मामूली चीजें हैं. जिनका जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा.

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड आरयूएचएस हॉस्पिटल के कोरोना वॉरियर्स में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. कोरोना संकटकाल में दिन-रात मानवता की सेवा में लगे रहने वाले कई कोरोना वॉरियर्स वेतन भुगतान को लेकर जूझ रहे हैं. इसको लेकर कई बार एनस्थिसिया, मेडिसिन रेजिडेंट अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके हैं.

डॉक्टरों के वेतन भुगतान में समस्या

दरअसल राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में जो रेजिडेंट चिकित्सक मौत से लड़कर लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रहे हैं. उन्हें समय पर वेतन भुगतान नहीं मिल रहा है. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के 2017 बैच के एनस्थिसिया और मेडिसिन रेजिडेंट डॉक्टरों को यह समस्या आ रही है. इसके अलावा पिछले सवा महीने से ज्यादा वक्त से ये डॉक्टर स्थाई पोस्टिंग का भी इंतजार कर रहे हैं. वहीं एपीओ अवधि के नियमितीकरण को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन भी कर चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी इन डॉक्टरों की समस्यओं का समाधान नहीं हो पाया है.

ये पढ़ें: संविदाकर्मी की सेवा समाप्ति के मौखिक आदेश पर रोक

वहीं बिना वेतन काम करने को मजबूर कोरोना वॉरियर्स की समस्याओं को लेकर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि, ये तो एक छोटी सी समस्या है. जो कि एक टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से हुई होगी. इसे जल्द दूर कर लिया जाएगा. वहीं नियमितीकरण को लेकर डॉ. भंडारी कहा कि, जब यह डॉक्टर पास हुए उसके बाद ये सरकारी नौकरी में नहीं थे और सिर्फ मेडिकल स्टूडेंट्स थे. इन्होंने वापस जॉइन किया, ऐसे में कुछ समस्या हो जाती है, ये बहुत मामूली चीजें हैं. जिनका जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.