जयपुर. कोरोना काल में स्कूल बंद हैं और निजी स्कूल संचालक स्कूल खोलने के साथ ही आरटीई की राशि के पुनर्भरण की मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने आज सोमवार को ब्यावर से जयपुर के लिए पैदल मशाल यात्रा शुरू की है. इस मशाल यात्रा के साथ प्रदेशभर के 51 हजार निजी स्कूल संचालक जयपुर में जुटेंगे और सीएम का घेराव करेंगे.
स्कूल क्रांति संघ की अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने बताया कि यात्रा जब जयपुर पहुंचेगी तो 33 जिलों से 51000 स्कूलों के संचालक जुटेंगे और सीएम का घेराव करेंगे. उनका कहना है कि सरकार की दमनकारी नीतियों की वजह से हजारों स्कूलें बंद हो गई हैं. उनके संचालक और कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. एक दर्जन से ज्यादा स्कूल संचालक खुदकुशी कर चुके हैं.
सर्वोच्च न्यायालय ने 31 जुलाई से पहले शिक्षा का अधिकार (आरटीई) की पुनर्भरण राशि का भुगतान करने का आदेश दिया था, लेकिन सरकार भुगतान नहीं कर रही है. इसके साथ ही ऐसी नीतियां लादी जा रही हैं. जिससे निजी स्कूलों पर संकट मंडरा रहा है.
इसी के विरोध में आज ब्यावर से निजी स्कूल संचालकों ने जयपुर के लिए पैदल मशाल यात्रा शुरू की है. जिस दिन यह यात्रा जयपुर पहुंचेगी. प्रदेशभर से 51 हजार निजी स्कूलों के संचालक जयपुर पहुंचेंगे और सीएम का घेराव करेंगे.