जयपुर. प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कुख्यात बदमाशों को जेल विभाग द्वारा कंफर्ट जोन से बाहर निकाल कर अब दूसरी हाई सिक्योरिटी जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. इन कैदियों द्वारा जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने, जेल से गैंग ऑपरेट करने और व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमकाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इस पर कार्रवाई करते हुए जेल विभाग ने कुख्यात बदमाशों को उनके कंफर्ट जोन से निकालकर हाई सिक्योरिटी जेलों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. शिफ्ट करने के बाद भी इन कैदियों को अलग सेल में दूसरे कैदियों से दूर रखा जा रहा है. ऐसा करने के साथ ही जेल विभाग अपनी छवि सुधारने का काम भी कर रहा है.
डीजी जेल राजीव दासोत ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात बदमाशों को कंफर्ट जोन से बाहर निकालना बेहद जरूरी है. इसी क्रम में कुख्यात बदमाशों को दूसरी हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. काफी लंबे समय से किसी एक ही जेल में बंद कुख्यात बदमाश को हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही लगेज स्कैनर के जरिए बदमाशों के सामान की सघन तलाशी ली जा रही है.
यह भी पढ़ें- शादी की खुशियों के बीच मातम: ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, केबिन में फंसे रह गए शव
हाल ही में कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई को भरतपुर सेंट्रल जेल से अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल शिफ्ट किया गया था. बिश्नोई के सामान की जब लगेज स्कैनर से तलाशी ली गई तो उसके बैग से मोबाइल फोन बरामद हुआ. बदमाशों को शिफ्ट करने के बाद जेल के दूसरे कैदियों से उन्हें अलग रखा जा रहा है.