जयपुर. राष्ट्रपति पद पर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू अब 13 जुलाई को जयपुर का (Presidential candidate Draupadi Murmu to visit Jaipur) दौरा करेंगी. आदिवासी समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू का जयपुर में आदिवासी लोक संस्कृति के अनुरूप ही स्वागत सत्कार किया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल क्लार्क आमेर तक कई उनका स्वागत होगा और इस दौरानआदिवासी लोक संस्कृति की छटा बिखेरी जाएगी. जयपुर में वह भाजपा विधायक और सांसदों से मुलाकात के अलावा पूर्व आदिवासी समाज से आने वाले विशिष्ट और प्रबुद्ध जनों से भी अलग से संवाद करेंगी.
दरअसल, पहले द्रौपदी मुर्मू का 12 जुलाई को जयपुर आने का कार्यक्रम था. लेकिन बीजेपी के माउंट आबू में चल रहे प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 12 जुलाई को आने का कार्यक्रम बनने के बाद मुर्मू के कार्यक्रम में बदलाव किया गया. जिसके बाद वह अब 13 जुलाई को सुबह करीब 8:30 बजे जयपुर पहुंचेगी और 10:30 बजे वापस दिल्ली रवाना होने का उनका कार्यक्रम रहेगा. विपुल एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल होटल क्लार्क आमेर तक हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता उनके स्वागत में जुटेंगे.
स्वागत में आदिवासी लोक संस्कृति की बिखेरी जाएगी छटा: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से आती हैं. ऐसे में 13 जुलाई को सुबह करीब 8:30 बजे जयपुर आगमन के दौरान उनका स्वागत आदिवासी संस्कृति के अनुरूप ही किया जाएगा. एयरपोर्ट पर जयपुर शहर और जिले से जुड़ी भाजपा की टीम मानव श्रृंखला बनाकर मुर्मू का स्वागत करेगी. तो वहीं जवाहर सर्किल पर बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से द्रौपदी मुर्मू पर पुष्प वर्षा की जाएगी. बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने बताया कि जवाहर सर्किल से लेकर होटल क्लार्क आमेर तक आदिवासी परंपरा के अनुरूप द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया जाएगा. इस दौरान गवरी नृत्य भी होगा,तो वही मीणा गीत, पद और दंगल का भी आयोजन किया जाएगा.
सांसद-विधायकों के साथ अरुण सिंह भी रहेंगे मौजूद : द्रौपदी मुर्मू राजस्थान के भाजपा से जुड़े सभी विधायक और सांसदों से मुलाकात करेंगी. साथ ही समाज से आने वाली विशिष्ट और प्रबुद्ध जनों से भी संवाद का उनका कार्यक्रम है. इस मुलाकात के दौरान मुर्मू बीजेपी विधायक और सांसदों से समर्थन की अपील करेंगी. इस दौरान राजस्थान भाजपा प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह साथ ही पार्टी से जुड़े प्रदेश के तमाम पदाधिकारी और केंद्र से आने वाले राजस्थान के मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
जनजाति समाज के गैर भाजपाई विधायकों से भी मांगा जा रहा है समर्थन: वर्तमान में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर भाजपा के सांसद हैं. वहीं 200 विधानसभा सीटों में से 71 पर बीजेपी के विधायक हैं. राष्ट्रपति चुनाव में इनका वोट और समर्थन तो एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को मिलना तय है. हालांकि राजस्थान भाजपा इकाई अपने इन वोटों के अलावा जनजाति समाज से आने वाले गैर भाजपाई विधायकों से भी संपर्क कर मुर्मू को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने इसकी जिम्मेदारी कुछ प्रमुख नेताओं को सौंप रखी है.