श्रीराजपुत सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा का गुरुवार की सुबह कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ के चलते उनका RUHS में इलाज चल रहा था. लोटवाड़ा के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राजपूत नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
गिरिराज सिंह लोटवाड़ा लंबे समय से राजपूत समाज के सक्रिय नेता के रूप में काम कर रहे थे. लोटवाड़ा श्री राजपूत सभा के महामंत्री और उसके बाद लम्बे समय अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहे थे. गिरिराज सिंह लोटवारा अपने शांत स्वभाव के लिए अपनी एक अलग पहचान रखते थे. हमेशा समाज के हर मुद्दे को लेकर भी वह सक्रिय रहे. फिर चाहे जोधा अकबर मामला हो या फिर आनंदपाल प्रकरण, पद्मावत मामला, गिरिराज सिंह लोटवाड़ा सरकार के साथ इन सब मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं. गिरिराज सिंह लोटवाड़ा स्थानीय राजनीति में भी सक्रिय थे. लोटवाड़ा से उनके बेटे वर्तमान में सरपंच हैं.
RUHS अस्पताल में थे भर्ती
पिछले दिनों गिरिराज सिंह देवड़ा को स्वास्थ्य में दिक्कत होने की वजह से उन्हें RUHS अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर उनका इलाज चल रहा था लेकिन बुधवार देर रात से ही उन्हें सांस लेने में भारी दिक्कत आ रही थी. गुरुवार की सुबह उन्होंने RUHS अस्पताल में आखिरी सांस ली.
यह भी पढ़ें. भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल जोशी की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे ने जताया शोक
गिरिराज सिंह लोटवाड़ा के निधन पर समाज के साथ-साथ राजनीतिक नेताओं ने भी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी सहित कई राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने गिरिराज सिंह लोटवारा के निधन पर संवेदना व्यक्त की है.